Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा पिलानी रोड पर अनियंत्रित कार पलटियां खाकर सड़क किनारे भूखंड की दीवार से जा टकराई, जिसमें 40 वर्षीय कार चालक अजीत पुत्र महेंद्र पिलानियां की मौत हो गई. सेना से रिटायर्ड मृतक मूलत देवरोड़ निवासी था, जो अपनी पत्नी सुधा, बेटी साक्षी और जसरापुर तन खेतड़ी निवासी एक परिचित महेंद्र पुत्र सरदाराम के साथ कार से चिड़ावा स्थित अपने मकान पर आ रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- पिलानी में प्रधान और सरपंचों ने खोला मोर्चा, कहा- नहीं सुनती जनप्रतिनिधियों की कोई समस्या


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चिड़ावा रोड पर देवरोड़ पीएचसी से आगे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए दीवार से टकरा गई. दुर्घटना में घायल अजीत, उसकी पत्नी, बेटी और परिचित अधेड़ को उधर से गुजर रहे कांग्रेस नेता रोहिताश्व रणवां और अन्य लोगों ने निजी गाड़ियों से पहले पिलानी अस्पताल पहुंचाया. 


जहां से चारों को चिड़ावा अस्पताल रैफर किया गया, जहां सुधा और साक्षी को उपचार के लिए भर्ती करके अजीत और महेंद्र को गंभीर हालत में झुंझुनूं रैफर किया गया. झुंझुनूं से दोनों को जयपुर रैफर किया गया, लेकिन रिटायर्ड फौजी अजीत ने जयपुर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.


Reporter: Sandeep Kedia