झुंझुनूं: शराब लेकर होटल आने पर मना किया तो युवकों ने की जमकर तोड़फोड़, घटना सीसीटीवी में कैद
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश पहले होटल के बाहर खड़ी गाड़ी को तोड़ते है.
Jhunjhunu: सदर थाना इलाके के नयासर गांव की चूरू रोड पर स्थित एक होटल में तोड़फोड़ की गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश पहले होटल के बाहर खड़ी गाड़ी को तोड़ते है. फिर होटल संचालक से मारपीट कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शराब लेकर होटल आने पर मनाही करने पर यह वारदात हुई है.
यह भी पढे़ं- झुंझुनूंः मोरारका कॉलेज के बाहर हंगामा, रो पड़े राहुल जाखड़, बोले- पदों की बोली लगाकर बेच देते
बासड़ी निवासी मनीराम सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चूरू रोड पर नयासर में उसका होटल सनवे है. रात को ओमप्रकाश, रामसिंह, विद्याधर आदि आए. ये लोग शराब के नशे में थे और शराब भी साथ लेकर आए थे. शराब साथ लेकर आने की मनाही पर ये लोग तैश में आ गए और गाली-गलौज करके वापस चले गए.
साथ ही मारने की धमकी दी. उस समय तो ये लोग चले गए. उसके कुछ समय बाद नयासर निवासी विपिन सिंह और पांच अन्य लोग लोहे के सरिए और हथियार लेकर आए. इन्होंने कार और होटल में तोड़फोड़ की और मुझसे मारपीट की. कार में रखे 1.15 लाख रुपए भी ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की जांच हैडकांस्टेबल राजकुमार कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि खाने के विवाद में यह झगड़ा हुआ.
Reporter: Sandeep Kedia
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश