Jaodhpur: जोधपुर संभाग का मथुरा दास मथुरा अस्पताल (Mathura das mathura) इन दिनों अपने बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रसिद्ध होता जा रहा है. जटिल से जटिल ऑपरेशन (critical operation) कर मरीजों को राहत देने का प्रयास एमडीएम (MDM Hospital) अस्पताल द्वारा किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला ऐसे मरीज का आया जिसके सिर में 8 कीले धंस गई थी जिसमें से एक कील तो दिमाग तक पहुंच गई थी. जिसका सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने मरीज को नई जिंदगी दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमडीएम अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में युवक ( 26) के सिर में धंसी 8 कीलें ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक बाहर निकाल ली. शरीर के बेहद नाजुक हिस्से दिमाग के इस ऑपरेशन में चिकित्सकों की पारंगता से मरीज की जान बच गई.


न्यूरो सर्जरी विभाग के यूनिट बी प्रभारी व आचार्य डॉ. शरद थानवी ने बताया कि गत 18 दिसंबर को मरीज अस्पताल लाया गया था. मरीज हैंडीक्राफ्ट का काम करता है. ड्रील मशीन से कीलें लगाते समय उसके सिर में कीलें घुस गईं. एक्सरे व सीटी स्कैन में पता चला कि कीलें दिमाग की दीवार तक पहुंच गई हैं. डॉ. थानवी के अनुसार इस प्रकार के ऑपरेशन में मरीज की जान को खतरा रहता है, लकवा भी मार सकता है. 


यह भी पढ़ें: Jodhpur: एम्स अस्पताल के सामने मामूली कहा-सुनी पर पैरों से हमला


संपूर्ण खतरे के मद्देनजर मरीज का ऑपरेशन दो चरणों में प्लान किया गया. यूनिट बी के सहआचार्य डॉ. शैलेष थानवी, सहायक आचार्य डॉ. हेमंत बेनीवाल, सीनियर रेजिडेंट डॉ. विजयवीरसिंह व डॉ. संदीप की टीम ने प्रथम चरण के तहत ऑपरेशन कर बायीं ओर से 7 कीले बाहर निकाल डाली. दूसरे दिन दायीं तरफ का ऑपरेशन कर 8वीं कील को बाहर सफलतापूर्वक निकाल लिया. 


यह भी पढ़ें: Corona के कारण सेना में रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की उठी मांग


सेप्टिसीमिया के खतरे से बचाया
डॉ. थानवी के अनुसार ऐसे ऑपरेशन में फॉरेन बॉडी पार्टिकल या डस्ट आदि दिमाग में छूट जाने का खतरा रहता है. इससे सेप्टिसीमिया यानी संक्रमण की प्रबल संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इस ऑपरेशन को कुशलतापूर्वक चिकित्सकों ने करने के साथ टांके आदि भी खोले और 10 दिन बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया. इस ऑपरेशन में एनेस्थेसिया विभाग से डॉ. शोभा उज्जवल, डॉ. ओपी सैनी, डॉ. मोनिका, डॉ. अंकित, डॉ. हेमा, डॉ. वैशाली, नर्सिंग स्टाफ मुरली व युवराज का सहयोग रहा. इस ऑपरेशन के बाद प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ व एमडीएमएच अधीक्षक डॉ. महेंद्र आसेरी ने पूरी टीम को बधाई दी. 


Reporter: Arun harsh