Aaj Ka Rashifal, 23 May 2024: हर इंसान की ग्रह दशा उसके सितारों पर निर्भर करती है. कई बार इंसान दिन-रात मेहनत करके भी सफलता नहीं हासिल कर पाता है, ऐसे में उसे दैनिक जीवन में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कहा जाता है कि अगर इंसान राशिफल पढ़कर दिन की शुरुआत करता है तो उसे पूरे दिन किस काम को करना है, किसको नहीं, इसके बारे में पता चल जाता है. ऐसे में आज आपका दिन कैसा गुजरने वाला है, जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि
इर राशि के जातकों के दिन की शुरुआत कमजोर हो सकती है. आज आप धन कमाएंगे. शेयर मार्केट से जिड़े लोग सोंच-समझकर निवेश करें. इस राशि के जातकों का कोई सहयोगी उन्हें परेशान कर सकता है. सरकारी योजना का लाभ उठाएंगे. किसी दोस्त के घर पर दावत के लिए जा सकते हैं.



वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक आज कठिनाई के रास्ते पर चलेंगे. घर का कोई सदस्य नौकरी के चलते दूर जा सकता है. पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं. ग्रहस्थ जीवन की दिक्कतों को नजर अंदाज न करें. बच्चे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं.


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातको को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. आज किसी काम को लेकर स्पीड में रहेंगे. विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं. अपने काम को छोड़कर दूसरों के काम पर ध्यान ना लगाएं. ससुराल पक्ष से धन लाभ मिल सकता है.



कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. बच्चों के सुख सुविधाओं वाली चीजों को खरीद सकते हैं. आज आपका राज दूसरों के सामने खुल सकता है. पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों को धोखा मिल सकता है. अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है.


सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज इन्हें बिजनेस को लेकर संस्था, बैंक या इंसान से उधार लेना पड़ सकता है. मन की कोई इच्छा पूरी होगी. धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं. धन की कमी का सामना करना पड़ेगा. किसी को भी उधार पैसा न दें.



कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों का आज का दिन शानदार है. विदेश में रहने वाले परिजन से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. बच्चों को दी गई जिम्मेदारियों पर वह खरे उतरेंगे. ससुराल पक्ष से बात करते समय सावधान रहें. पारिवारिक कलह से छुटकारा मिलेगा. नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं.


तुला राशि
तुला राशि के जातक आज बहुत बिजी रहेंगे. बिजनेस के काम में जल्द ही बदलाव करना पड़ेगा. पढ़ने के लिए समय जरूर निकालें. बिना वजह किसी से लड़ाई हो सकती है. अपने काम को प्राथमिकता दें. पार्टनर को कोई कष्ट है तो उसे दूर करने कोशिश करें. विरोधी काम में रोड़ा बन सकते हैं.



वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है. नया कोर्स करने का सपना देख रहे लोगों को स्कॉलरशिप मिल सकती है. नया पद हासिल होगा. माता जी आपसे किसी बात पर नाराज हो सकती हैं. दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें.


धनु राशि
धनु राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा है. राजनीति में काम कर रहे लोगों को तरक्की मिलेगी. किसी की बातों में ना आए. दूसरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं. अपने काम पर फोकस करें. कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखें.



मकर राशि
मकर राशि के जातक आज किसी भी काम को सोच समझ कर करें. परिवार के सदस्यों से सलाह जरूर लें. घर में मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. ऑफिस में कलीग्स का सहयोग मिलेगा. पुरानी गलती के चलते अधिकारी नाराज हो सकते हैं. किसी काम को जल्दबाजी में ना करें.


कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. दिखावे के चक्कर में कतई ना पड़ें. आज पैसों की कभी महसूस हो सकती है. माता जी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को समय रहते पूरा करें. पार्टनर के लिए महंगा गिफ्ट खरीद सकते हैं.



मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कठिनाइयां भरा रहेगा. घर के किसी सदस्य को आपकी बात बुरी लग सकती है. मनचाहे व्यवहार दूसरों से लड़ाई झगड़ा कर सकते हैं. शादी लायक लोगों के लिए शादी के रिश्ते आ सकते हैं. पिताजी के सेहत खराब हो सकती है. बाहरी इंसान के मामलों में ना बोलें.