Jodhpur: भारत-चीन के मध्य 1962 में हुए युद्ध में अदम्य शौर्य व सर्वोच्च वीरता का प्रदर्शन करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह का बलिदान दिवस आज जोधपुर के पावटा स्थित परमवीर सर्कल पर श्रद्धा के साथ मनाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागरिक प्रशासन और सेना के सेवारत व सेवानिवृत्त अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों ने परमवीर मेजर शैतानसिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्पचक्र अर्पित कर उनके शौर्य को सलाम किया. मैकेनाइज इंफेन्ट्री की टुकड़ी ने पाइप बैंड दस्ते ने मातमी व सलामी धुनों के बीच शस्त्र उल्टे कर शोक, मौन सलामी और अन्तिम सलामी दी. 


सेना की कोणार्क कोर की ओर से और प्रशासन की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और परमवीर के परिजनों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के जुड़े लोगों के साथ आमजन ने भी परमवीर परम चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह को याद कर नमन किया.


Reporter- Bhawani Bhati


खबरें और भी हैं...


Rajgarh News : पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाता देख पति हुआ आगबबूला गोली मारकर ले ली जान


धूलचंद मीणा की थी उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट करने की साजिश, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप


OMG : दुल्हन ने फेंका दूल्हे का लाया लहंगा, बोली सस्ता है शादी नहीं करूंगी