Jodhpur: जोधपुर के माता का धाम थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले बजरी माफियाओं के बीच हुए गैंगवार और फायरिंग के दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मौका तस्दीक करवाई. पुलिस ने आरोपियों का मुंडन कर भारी जाब्ते के साथ उनकी बारात बीच सड़क पर निकाली. हालांकि पुलिस का दावा है कि उन्होंने जिस अवस्था में उन्हें गिरफ्तार किया था उसी अवस्था में लेकर आए हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपियों के खिलाफ लोगों मे यहां अक्रोश है. ऐसे में भारी जाब्ते के साथ केवल मौका मुआयना करने के लिए लाया है. जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र का जहां पुलिस दो बदमाशों को सर का मुंडन करके मौका मुआयना करने के नाम पर इनकी बारात निकाल रही है. और लोग पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. दरअसल 2 दिन पहले इन बदमाशों ने इस क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया था और फायरिंग की थी इसके बाद क्षेत्रों में आक्रोश फैल गया था. 


यह भी पढ़ें - हिमाचल से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आए डेलिगेशन की बस के साथ हादसा, दो की मौत


लोगों ने घटना के बाद सड़क पर टायर रखकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने लोगो से वायदा किया था कि वे बदमाशो जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे. आज पुलिस ने न केवल वादा निभाया बल्कि  बदमाशो को वह सबक सिखाया कि दूसरे बदमाश भी इससे सीख लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे.


Reporter- Bhawani Bhati


यह भी पढ़ें - Jaipur: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव को लेकर मतदाताओं के बाड़ेबंदी की चर्चाएं तेज