Bilara News : जोधपुर के पीपाड़ शहर की सड़कों पर बारावफात जुलूस के दौरान सर तन से जुदा के नारे लगाये गये. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसके बाद इलाके के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन उसके साथियों की तलाश जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
पैगम्बर इस्लाम के जन्मदिन पर देशभर में बारावफात जुलूस निकला गया था. सूत्रों के मुताबिक जुलूस को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने फरमान जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि सर तन से जुदा का नारा नहीं लगाया जाएगा. लेकिन फिर भी जोधपुर में इस फरमान को नहीं माना गया और खुले आम सड़कों पर ये नारा बड़ी शान से लगाया गया.


जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी रोशन अली सिंधी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है जिसने त्योहारी सीजन में सौहार्द बिगाड़ने के लिए भड़काऊ नारे लगाये और भाषण दिया. इतना ही नहीं कन्हैयालाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों का समर्थन किया गया.


पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं उसके 10-15 साथी जो वीडियो में दिख रहे है की तलाश जारी है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.


ये भी पढ़ें :विदेश दौरे से लौटते ही जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत, गैस सिलेंडर हादसे के पीड़ितों से मिले