Bilara: ग्रामीण गायों को लंपी बीमारी से राहत दिलाने के लिए कर रहे हर संभव उपाय, लगातार मृत्यु दर हो रही कम
Bilara: राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड में महामारी की तरह फैली लंपी स्किन डिजिज से गोवंश को बचाने के लिए गौसेवकों ने औषधीय रोटी, औषधि प्रतिरोधी काढा, फिटकरी के स्प्रे का सहारा लेकर अनूठी पहल की है.
Bilara: राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड में महामारी की तरह फैली लंपी स्किन डिजिज से गोवंश को बचाने के लिए गौसेवकों ने औषधीय रोटी, औषधि प्रतिरोधी काढा, फिटकरी के स्प्रे का सहारा लेकर अनूठी पहल की है. लंपी स्किन महामारी से निजात दिलाने के लिए हल्दी, काली मिर्च, कड़कड़ शक्कर और देसी घी की रोटी को रामबाण औषधि मानते हैं, ऐसे में यहां के गौसेवकों और भामाशाह ने मिलकर इस औषधीय मिश्रण के आटे के साथ रोटी, लापसी बनाकर गोवंश को खिलाने की पहल की है, जिससे उम्मीद है कि गायों को बचाया जा सके.
इससे लगातार गायों में सुधार हो रहा है और दिनों दिन मृत्यु दर कम होने से ग्रामीणों और गौभक्तों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है. शुरुआत में इस लंपी स्किन महामारी बीमारी से अनेक गायों की मौत हो गई, और ग्रामीणों और प्रशासन के सहयोग से गोवंश को इस बीमारी से राहत मिल रही है. गांव में आस सहित गौभक्तों ने औषधियां रोटियां, औषधि काढा और औषधि लापसी बनाकर गायों को खिलाई और इस औषधियों की लापसी को लेकर भामाशाह और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी अब आगे आ रहे हैं और गायों के लिए औषधीय लापसी बना रहे है.
गायों को नहला रहे हैं फिटकरी युक्त पानी से
गौभक्त और दानदाता गोवंश को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने लगे है. गोवंश के शरीर पर लंपी स्किन लेकर पहुंचाने वाली मक्खी के संक्रमण का असर नहीं हो इसके लिए गौसेवक फिटकरी युक्त पानी से गायों को नहला रहे है. गौसेवक शाम को नीम की पत्तियों को जलाकर धुंआ भी कर रहे है. जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों गौवंश में लंपी स्किन डिजीज नामक संक्रमण फैलने से गायें कालकवलित होती जा रही है. वहीं संक्रमण के साथ-साथ समय पर गौधन को उचित इलाज न मिलने के कारण पशुपालकों की चिंताएं भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.
जानकारी के अनुसार लंपी स्किन डिजीज नामक इस बीमारी ने प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार तहसीलों में पशु चिकित्सकों और अधिकारियों की टीमें गठित कर दी गई हैं, जो इस बीमारी पर विशेष ध्यान दे रहे है. संक्रमित गौवंशों को अलग से रखा जाने लगा है. गौशालाओं में हाइप्रो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. इसके बावजूद भी गौवंशों में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विहिप के गौसेवा विभाग के कार्यकर्ता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में गोवंश को बचाने के लिए गौसेवा कर रहे है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला
ग्रामीण भी विशेष प्रकार का आयुर्वेदिक औषधीय युक्त घोल बनाकर पशुधन पर छिड़काव कर रहे है. साथ ही विशेष प्रकार के लड्डू बनाकर गौवंशो को सुबह-शाम खिलाने की सलाह दे रहे है, जिससे गौवंश को बचाया जा सके. गौरतलब है कि लंपी स्किन डिजीज गौवंश में इन दिनों बहुत ज्यादा दर से फैल रहा है. विशेष बात यह भी है कि यह दुधारू और गर्भवती गायों में भी फैल रही है, जिसके चलते आमजन को खतरा सता रहा है.
जिसे लेकर प्रशासन, आमजन भी फिक्रमंद नजर आ रहा है. गामीण और प्रशासन के सहयोग से इस महामारी बीमारी को लेकर काफी हद तक सफलता प्राप्त की है और गायों में अब मृत्यु दर कम होने लगी है. जगह-जगह गौशालाओं में औषधि लापसी रोटी सहित फिटकरी स्प्रे किए जा रहे है. मृत्यु दर कम होने से गौभक्तों में खुशी की लहर है और ग्रामीण और गौभक्त दिन रात सेवा कार्य में जुटे हुए है.
उपखंड में महामारी की तरह फैली लंपी स्किन डिजिज से गोवंश को बचाने के लिए गौ सेवकों ने औषधीय रोटी, औषधि प्रतिरोधी काढा, फिटकरी के स्प्रे का सहारा लेकर अनूठी पहल की है. लंपी स्किन महामारी बीमारी से निजात दिलाने के लिए हल्दी, काली मिर्च, कड़कड़ शक्कर और देसी घी की रोटी को रामबाण औषधि मानते है. ऐसे में यहां के गौसेवकों और भामाशाह ने मिलकर इस औषधीय मिश्रण के आटे के साथ रोटी, लापसी बनाकर गोवंश को खिलाने की पहल की है, जिससे उम्मीद है कि गायों को बचाया जा सके.
इससे लगातार गायों में सुधार हो रहा है और दिनों-दिन मृत्यु दर कम होने से ग्रामीणों और गौभक्तों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है. शुरुआत में इस लंपी स्किन महामारी बीमारी से अनेक गायों की मौत हो गई. ग्रामीणों और प्रशासन के सहयोग से गोवंश को इस बीमारी से राहत मिल रही है. गौभक्तों ने औषधियां रोटियां, औषधि काढा और औषधि लापसी बनाकर गायों को खिलाई और इस औषधियों की लापसी को लेकर भामाशाह और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी अब आगे आ रहे हैं और गायों के लिए औषधीय लापसी बना रहे है.
बिलाड़ा सहित आस-पास के गांव में लगभग 5000 गायों की मौत हो गई है. गायों की लंपी महामारी बीमारी को लेकर किसान सहित आमजन दुखी नजर आ रहे है और सरकारी सहायता नहीं मिलने से लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है और इस महामारी के चलते पशु चिकित्सक भी हड़ताल पर चले जानें से पूरी व्यवस्था चौपट हो गई है. गौशाला संचालक, भामाशाह और दानदाताओं के सहयोग से तरह-तरह की औषधि स्प्रे दवाइयां छिड़काव कर रात दिन गोवंश को बचाने में जुटे हुए है. सबसे ज्यादा किसानों को परेशानी हो रही है क्योंकि पशु चिकित्सक नहीं होने से उनका इलाज नहीं हो रहा है और गोवंश लगातार दम तोड़ा रहा है.
जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
जयपुर में लंपी स्किन संक्रमित गायों के लिए मोर्चरी बन रहा पुरानी गोशाला का क्वारेंटाइन सेंटर
Lumpy skin disease: गायों की सेवा में एकजुट हुए लोग, भीनमाल में बना आइसोलेशन सेंटर