Anita Chaudhary murder case: मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन 7 दिन के पुलिस रिमांड पर, 11 दिन बाद भी शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम
Anita Chaudhary murder case: जोधपुर अनीता चौधरी हत्या मामले का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने मेडिकल चेकअप करने के बाद, न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 8 त्रिलोचना राठौर के समक्ष पेश किया. पुलिस ने आरोपी का 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए.
Anita Chaudhary murder case: जोधपुर अनीता चौधरी हत्या मामले का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने मेडिकल चेकअप करने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 8 त्रिलोचना राठौर के समक्ष पेश किया. पुलिस ने आरोपी का 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा. लेकिन कोर्ट ने 7 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए.
कड़ी सुरक्षा और हथियारबंद जवानों के साथ सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत व एडिशनल एसपी सुनील के पवार ने आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां से 7 दिन का रिमांड दिया गया है. पुलिस अब रिमांड पर गुलामुद्दीन से हत्या से जुड़े तमाम सवालों पर पूछताछ करेगी. हत्या के कारणों का खुलासा करने का प्रयास करेगी.
प्रारंभिक पूछताछ में जिस तरह की क्या बात सामने आ रही है कि यह पूरी हत्या लूट के इरादे से की गई थी और इस लूट के इरादे के दौरान अनीता चौधरी टैक्सी में सवार होकर गंगाना गांव पहुंची थी. वहीं पर गंगाना गांव में ही हत्या करने की बात भी सामने आ रही है. अब कहानी क्या है इसको लेकर भी सवाल किए जाएंगे.
क्योंकि जिस तरीके से आबिदा ने कहा कि लूट के इरादे से नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया था और पूछताछ में यह भी सामने आया था कि संभवत नशीले पदार्थ की ओवरडोज होने से गुलामुद्दीन भी चौंक गया उसे समझ नहीं आया संभवत इसी वजह से उसने अनीता का कत्ल कर दिया.