Jodhpur News: यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम बापू 12 दिन के उपचार के बाद माधव बाग से जोधपुर लौट आया है. दोपहर को एयर इंडिया की फ्लाइट से आसाराम को मुंबई से जोधपुर लाया गया. रातानाड़ा पुलिस के कड़े बंदोबस्त के साथ एयरपोर्ट से आसाराम को सेंट्रल जेल वापस ले जाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को उपचार के लिए 7 दिन की आकस्मिक पैरोल दी थी. उसके बाद आसाराम के प्रार्थना पत्र पर 5 दिन की पैरोल को आगे बढ़ाया गया था. माधव बाग में 12 दिन तक लगातार उपचार के बाद आसाराम को रिलीफ महसूस हो रहा है. आसाराम फ्लाइट में भी काफी कंफर्ट नजर आ रहे था.



फ्लाइट से जोधपुर एयरपोर्ट में उतारने के बाद रातानाड़ा पुलिस ने आसाराम को एंबुलेंस के जरिए सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया. अब आसाराम फिर से एक बार जोधपुर के सेंट्रल जेल में आ चुका है. लंबी बीमारी के बाद लगातार उपचार की डिमांड आसाराम की ओर से की जा रही थी जिसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट से उसे आकस्मिक पैरोल मिली थी.  माधव बाग में आसारामक का  पूरा उपचार हुआ. उपचार के बाद दोबारा जोधपुर लौट आया है.



आसाराम के काफी समर्थक भी आज फ्लाइट में उसके साथ नजर आए. आसाराम जब फ्लाइट से उतरा तब काफी स्वस्थ नजर आ रहा था. देखना है कि अब आसाराम को जो उपचार मिला है उसकी वजह से वह कितने दिन तक दुरुस्त रह पाता है क्योंकि उसकी अवस्था को देखते हुए उन्हें उपचार की सलाह दी गई थी. जिस पर उपचार भी करवा दिया गया.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!