Barmer: जिले के सोमवार देर रात्रि शिव थाना क्षेत्र (Shiv Thana Area) में एक महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल को दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीमावर्ती बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में पुलिस कॉन्स्टेबल सुल्तानसिंह ने देर रात 2:00 बजे एक घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला के परिजनों एवं अन्य लोगों ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल की जमकर धुनाई भी की थी और कॉन्स्टेबल कल सुबह से जिला अस्पताल में भर्ती था. 


यह भी पढे़ं- हनुमानगढ़ के बाद अब जालोर में बदमाशों की दबंगई, दलित युवक की बेरहमी से पिटाई


बुधवार को पुलिस कॉन्स्टेबल को अस्पताल से डिस्चार्ज किया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में आगे का अनुसंधान जारी है.


यह भी पढे़ं- पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR तो परिवार पहुंचा कलेक्टर कार्यालय, किया आत्मदाह का प्रयास


 


गौरतलब है कि इस पूरे मामले में पुलिस कॉन्स्टेबल ने भी पीड़िता के परिजनों पर मारपीट का प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया था.