42 सेकंड के वायरल वीडियो (Viral Video) में दबंग युवक को बेरहमी से पीट रहे है.
Trending Photos
Jalore: राजस्थान के जालौर (Jalore News) शहर में 5 दबंगों ने दलित युवक (Dalit Youth) को पीटा. वहीं, पीड़ित ने डर के मारे 10 दिन तक रिपोर्ट भी नहीं दी. साथ हीं, 1 अक्टूबर का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मामला दर्ज कराने जान से मारने की धमकी पर दी थी.
यह भी पढ़ेंः Rajsamand: जुड़वा भाइयों की हत्या का खुलासा, सगी चाची ने ही ली थी मासूमों की जान
42 सेकंड के वायरल वीडियो (Viral Video) में दबंग युवक को बेरहमी से पीट रहे है. जानकारी के अनुसार, आरोपी अन्य मामलों में जेल भी जा चुके हैं. वहीं, पीड़ित से रिपोर्ट लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
आरोपियों की तलाश शुरू
जालौर शहर में भी दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. मामला 1 अक्टूबर का है, जो 10 दिन बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया. पुलिस (Jalore Police) ने पीड़ित के घर जाकर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है मामला
पिटाई करने वाले पांचों बदमाश जालौर शहर के ही हैं. पुलिस के अनुसार रामदेव कॉलोनी निवासी पीड़ित जितेंद्र बामणिया पुत्र तेजपाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 1 अक्टूबर की शाम को जालौर शहर के मामाजी ऊण में दोस्त गुलाबसिंह रावणा राजपूत, नवीन चौहान पुत्र सूजाराम चौधरी और असरफ खान समेत बैठे थे.
इतने में गुलाबसिंह के दो दोस्त जितेंद्रसिंह पुत्र जब्बरसिंह राव और नरपतसिंह पुत्र हिम्मतसिंह आए. आते ही गुलाबसिंह के साथ गाली गलौज करने लगे तब गाली -लौज करने से मना किया तो दोनों वहां से वापस चले गए. थोड़ी देर बाद जितेंद्रसिंह, दिलीप वैष्णव पुत्र बद्रीदास, नरपतसिंह पुत्र हिम्मतसिंह, पिंटू उर्फ जीतू पुत्र लहराराम माली और हेमसिंह समेत पांच लोग आए और आते ही पांचों ने मिलकर मारपीट करनी शुरू करते हुए गाली-गलौज की.
यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ पिटाई कांड में पुलिस ने बताया ये सच, डेढ़ साल से चल रहा था अफेयर
42 सेकंड का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल 42 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं. साथ ही वीडियो में गाली-गलौच भी करते हुए सुनाई दे रहे हैं. कुछ युवक छुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं. मारपीट करने वाले सभी आरोपी भी जालौर शहर के निवासी हैं. यह आरोपी मारपीट समेत कई अन्य मामलों में जेल भी जा चुके हैं.
पुलिस ने पांचों आरोपियों की तलाशी को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश देनी शुरू कर दी है. कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि पीड़ित से रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
Reporter- Bablu Meena