मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली.
Trending Photos
Jodhpur: जिले के बनाड़ थाना पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की तो पीड़ित युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय (collector office) पहुंच गया. यहां उसने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल (Petrol) उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया, हालांकि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली.
यह भी पढ़ें- हनीट्रैप की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में खुलासा, 2 युवतियों सहित 6 गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस उसे उदयमंदिर थाने ले जाकर समझाइश की. पुलिस (Police) के अनुसार ओमाराम डांगी जो कि डांगियावास का रहने वाला है. वह अपने पशुओं के लिए चारा लेने गया. यहां चारा टाल मालिक ने उसकी बाइक छीन ली. इसके बाद पीड़ित युवक बनाड़ थाना गया. पीड़ित का आरोप है कि यहां पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं ली और थाने में उसके साथ बर्ताव भी ठीक नहीं किया. जिसके चलते उसने अपने बच्चे व पत्नी के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर आत्मदाह का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- Video: नहीं देखा होगा हिरण और कुत्ते का ऐसा प्यार, देखकर हो जाएंगे हैरान
बनाड़ पुलिस (Banad Police) की माने तो पीड़ित रात को थाने आया. टाल मालिक से बात की तो उसने बताया कि वह ओमाराम में 23 हजार मांगता है. ऐसे में उसने उनकी बाइक ले ली. पुलिस ने पीड़ित ओमाराम (omaram) व चारा टाल मालिक को सुबह थाने बुलाया, लेकिन ओमाराम थाने आने की बजाय सीधे जिला कलेक्टर पहुंच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Report - Bhawani bhati