Barmer : राजस्थान के बाड़मेर शहर (Barmer News) के चौहटन रोड स्थित अंबेडकर छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाल सुधार संप्रेषण गृह के चार बाल अपचारी खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस व वृताधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना (Rajasthan Crime) कर बाल अपचारियों की तलाश शुरू की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : 20 करोड़ की सौदेबाजी का मामला: Somya Gurjar और पति Rajaram Gurjar के बचाव में उतरी BJP


सदर थाने के हेड कांस्टेबल पूनमचंद ने बताया कि संप्रेषण गृह के गार्ड सदर थाने पहुंचकर सूचना दी क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) से चार बाल अपचारी फरार हो गए हैं, जिसके बाद घटना का मौका मुआयना कर एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है. वहीं, अन्य तीन बाल अपचारीयों की तलाश जारी है. फरार होने वाले 3 बाल अपचारी चौहटन थाने दर्ज बाइक चोरी व मारपीट व 1 बाल अपचारी कोतवाली थाने में लूट के मामले में पुलिस ने संरक्षण में लेकर बाल सुधार संप्रेषण गृह को सुपुर्द किया था, जिसके बाद उनको अंबेडकर छात्रावास स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. 


इस दौरान शुक्रवार रात्रि को संप्रेषण गृह के गार्ड को नींद आ जाने के बाद बाल अपचारी खिड़की की जाली व सरिए को तोड़कर फरार हो गए थे. जिनमें से पुलिस ने एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है. वहीं, तीन अन्य की तलाश लगातार जारी है.


रिपोर्ट : भूपेश आचार्य 


यह भी पढ़ें : Rajasthan Congress के सियासी घमासान को क्या एक बार फिर से रोक पायेंगी Priyanka Gandhi