Barmer: बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में हैवानियत की हदें पार करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक विवाहिता के पति और देवर ने उसके संतान नहीं होने के कारण देवर ने बलात्कार (Rape) करने की कोशिश की और दहेज (Dowry) के लिए मारपीट कर महिला के प्राइवेट पार्ट में चाकू डाल दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पिछले कई सालों से ससुराल वालों की प्रताड़ना झेल रही विवाहिता का अब सब्र टूट गया और अपने ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (Anand Sharma) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. 


यह भी पढे़ं- Barmer : प्रसव के लिए आई महिला गायब, ऑपरेशन के डर से भागी


वहीं, पीड़िता ने बताया कि '6 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. इसके बाद से ही लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था लेकिन कई बार सामाजिक स्तर पर समझाइश के बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा विवाहिता पर जुल्म बंद नहीं किया.' साथ ही कुछ समय बाद संतान नहीं होने का ताना देकर उसके साथ मारपीट कर देवर के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला गया लेकिन विवाहिता ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने घर से निकाल कर वापस उसके पीहर जाने के लिए दबाव बनाने लगे. 


देवर ने की बलात्कार की कोशिश
वहीं, जब विवाहिता ने पिता के घर जाने से विवाहिता ने इनकार किया तो पति, देवर और सास ने विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट में चाकू डाल दिया. इसी के चलते देवर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया. इसके बाद विवाहिता ने जैसे तैसे करके अपने पीहर के लोगों के पास पहुंची और पीहर पक्ष के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.


यह भी पढे़ं- बकरियां चराने गई मासूम नाबालिग को पहाड़ियों में उठा ले गया हैवान, कई बार किया Rape


मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, विवाहिता द्वारा पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को आपबीती सुनाई महिला थाने में मामला दर्ज करवाने की मांग की. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से महिला थाना अधिकारी को मामला दर्ज कर पीड़ित महिला का मेडिकल करवाने के निर्देश दिए. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 'जल्दी इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'


Reporter- Bhupesh Acharya