बकरियां चराने गई मासूम नाबालिग को पहाड़ियों में उठा ले गया हैवान, कई बार किया Rape
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan963950

बकरियां चराने गई मासूम नाबालिग को पहाड़ियों में उठा ले गया हैवान, कई बार किया Rape

 मामले की जानकारी मिलते ही बाड़मेर पुलिस (Barmer Police) ने तुरंत मामले को पोक्सो एक्ट (Posco ACT) में दर्ज कर लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Barmer: पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) के सरहदी बाड़मेर (Barmer) में एक दलित नाबालिग (Dalit Minor) को बंधक बनाकर दुष्कर्म (Rape) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही बाड़मेर पुलिस (Barmer Police) ने तुरंत मामले को पोक्सो एक्ट (Posco ACT) में दर्ज कर लिया. साथ ही पीड़िता का मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में मेडिकल करवा कर मामले की जांच को शुरू कर दिया है.  

यह भी पढ़ें- पति के सामने फाड़े गए महिला के कपड़े, 3 दरिंदों ने किया Gang Rape

 

बाड़मेर में ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस ने किसी पीड़िता का बलात्कार की घटना के कुछ घंटे बाद ही रात में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर के सदर थाना इलाके के एक गांव में बकरियां चराने गई नाबालिग को अगवा कर 40 साल के आरोपी भोपाल सिंह ने उसे पहाड़ियों में ले जाकर उसके साथ लगातार कई मर्तबा दुष्कर्म किया. जब मासूम रात होने के बाद भी बकरियां चराकर अपने घर नहीं लौटी तो घरवालो ने उसकी तलाश शुरू की और पीड़िता एक पहाड़ी पर बदहवास हालात में मिली. 

बदहवास हालत में मिली नाबालिग
पीड़िता के गले मे रस्सी बंधी हुई थी, जिसको लेकर पीड़ित मासूम ने बताया कि आरोपी भोपाल सिंह ने उसे फांसी के फंदे पर लटकाने की कोशिश की. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. 

यह भी पढ़ें- Video: शादी का झांसा देकर आरोपी ने लूटी युवती की इज्जत, Police ने किया गिरफ्तार

 

पुलिस ने तुरंत शुरू करवाई जांच
मामले की गम्भीरता को देखते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा (Anand Sharma) ने पीड़िता का रात में ही मेडिकल करवाकर जांच शुरू करवा दी है. वहीं, इस मामले की जांच बाड़मेर महिला सेल पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा गहनता से कर रही है. सीमा चोपड़ा ने मामले में बेहद गम्भीरता और संवेदनशीलता बरतते हुए मामले में पीड़िता के 161 के बयान दर्ज कर माता पिता के भी बयान लिए गए हैं. पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Reporter- Bhupesh Acharya

 

Trending news