Barmer: राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जो ऐतिहासिक बजट पेश किया है. यह बजट सभी कौम के लिए सौगातों भरा है. प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से 1 करोड़ की अनुदान देकर गोशाला-पशु आश्रय स्थल खोलने की घोषणा की. प्रदेश के सभी 3820 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की बड़ी सौगात दी है. इसके साथ-साथ सविंदाकर्मियों के वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का जनहितैषी निर्णय लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बजट में बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी हैं, जिनमें बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी की सुविधाएं देते हुए न्यूरोलॉजी,यूरोलॉजी,कार्डियोलॉजी एवम गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी की सुविधाएं मिलेंगी. बाड़मेर लिफ्ट केनाल पार्ट ब पेयजल परियोजना के लिए 155 करोड़ की स्वीकृति हुए हैं. जल जीवन मिशन के तहत BLWSIP द्वितीय चरण पार्ट सी बाड़मेर के लिए 497 करोड़ 41 लाख की स्वीकृति. साइबर अपराध को रोकने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर साइबर थाने की घोषणा. विशाला को उपतहसील की घोषणा. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जनजाति छात्रावास की घोषणा. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 50 लाख की लागत से युवाओं के लिए सावित्री बाई फुले पुस्तकालय की घोषणा.


यह भी पढ़ें-  Barmer: 10वीं की छात्रा के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़, पिता ने दर्ज करवाई शिकायत


 साथ ही जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय की घोषणा. शहर में 25 किलोमीटर नवीन सड़को का निर्माण की घोषणा. बाड़मेर में 10 करोड़ की लागत से ग्रामीण सड़को का निर्माण की घोषणा. बाड़मेर में अनार की खेती के लिए अधिकतम 1 करोड़ की अनुदान की घोषणा. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 12.50 करोड़ की लागत से नवीन टाउन हॉल के निर्माण की घोषणा. विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री गहलोत का आभार प्रकट किया.


Report- Bhupesh Acharya