Barmer News: Bharatmala Project के तहत बने हाईवे सुरक्षा एजेंसियों की बनी परेशानी, जाने वजह
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बने हाईवे सुरक्षा एजेंसियों के लिए अब परेशानी बन गए है.
Barmer: पश्चिमी सरहद पर सैन्य बलों (Military forces) की सुगम आवाजाही और सीमावर्ती क्षेत्र (Border area) के बाशिंदों को मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने के लिए केन्द्र सरकार (Central Government) के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बने हाईवे (Highway) सुरक्षा एजेंसियों के लिए अब परेशानी बन गए है. बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके से गुजर रहे इस हाईवे पर एक भी पुलिस थाना नहीं होने के चलते यहां पर संदिग्ध लोगों की आवाजाही होने के मामले सामने आ रहे है, इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूल गए हैं, जिसके बाद बाड़मेर जिले में इस हाईवे पर कई पुलिस चौकिया खोलने का सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
देश की सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा भारतमाला सड़क प्रोजेक्ट से बाड़मेर जिले से लगती भारत-पाक सीमा (Indo Pak Border) पर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ गई है. पिछले कुछ वर्षों में यहां सीमा पार पाकिस्तान से नकली नोट सहित हेरोइन तस्करी के मामले सामने आए, जिस पर एसओजी, एटीएस व बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हेरोइन को भी बरामद किया था.
यह भी पढ़े- Jodhpur News: दुष्कर्म की शिकार नाबालिग हुई गर्भवती, बच्चे को दिया जन्म
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने बताया कि बाड़मेर जिले के बाखासर से लेकर सुंदरा तक भारत पाक बॉर्डर पर भारत माला सड़क प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है और इस हाईवे पर आबादी भी नहीं के बराबर है. हाईवे पर कोई पुलिस चौकी या थाना नहीं होने के चलते यहां पर संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ गई हैं. पिछले एक साल में सीमा पार पाकिस्तान (Pakistan) से तीन बड़ी हेरोईन तस्करी की घटनाए सामने आई है, जिसमे पाक से आई एक हेरोइन की खेप सुरक्षा एजेंसियों को बिना भनक लगे ही पंजाब (Punjab) के तस्करों तक सुरक्षित डिलीवर हो गई थी और जुलाई में ही पंजाब से इसी हाईवे के माध्यम से हीरोइन की खेप लेने के लिए तस्कर यहां पहुंच गए थे, जिसके बाद बीएसएफ (BSF), बाड़मेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ग्रामीणों (Villagers) के सहयोग से दो पंजाबी तस्करों को बॉर्डर पर पकड़ा था, जिसके बाद से लगातार विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों के बढ़ते खतरे की आशंका को देखते हुए अलर्ट हो गई है.
पुलिस चौकीयां खोलने का भेजा प्रस्ताव
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया पंजाब से सीधे बाड़मेर को जोड़ने वाले हाईवे पर बाड़मेर जिले सीमा में 200 किलोमीटर पर एक भी थाना नहीं है और पाक तस्करों से सीधे संपर्क में जुड़े पंजाबी तस्कर भारतमाला सड़क द्वारा सीधे सीमावर्ती इलाके में तस्करी के लिए सरलता से पहुंच जाते है. वहीं इस हाईवे पर गुजराती पर्यटकों (Tourists) की भी आवाजाही बढ़ गई है, साथ ही बाइकर्स गैंग व साइकिलिंग करने वाले भी इस हाईवे पर आ रहे हैं, जिसको देखते हुए पिछले दिनों एडीजी एटीएस एसओजी अशोक राठौड़ (Ashok Rathod), जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई (Navjyoti Gogoi) के साथ बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने सीमावर्ती इलाके का सर्वे करके अब भारतमाला सड़क पर सुंदरा, गागरिया, बावड़ी साता सहित कई पुलिस चौकीयां खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.
यह भी पढ़े- Jaisalmer: रक्षाबंधन पर सूनी नहीं रही फौजियों की कलाई, स्कूली छात्राओं ने बांधी राखी
सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट
देश की सबसे शांत कहीं जाने वाली पश्चिमी सरहद (Western border) पर पिछले कुछ वर्षों से बढ़ रही नकलीनोट, हथियारों व हेरोईन तस्करी, लोगों की बॉर्डर क्रॉसिंग सहित संदिग्ध गतिविधियों की हलचल के बाद भारतमाला सड़क को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. आने वाले दिनों में यहां पर चौकियां स्थापित कर हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी. ताकि राष्ट्र सुरक्षा पर किसी भी तरीके से कोई खतरा ना बढ़ सके
Rporter-Bhupesh Aacharya