सिमाजन कल्याण समिति (Simajan Kalyan Samiti) के कार्यकर्ताओं ने सीमा चौकियों पर पहुंच कर देश सेवा में लगे अपने फौजी भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधे.
Trending Photos
Jaisalmer: देशभर में आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सरहदी जिले जैसलमेर (Jaisalmer) मे भी बॉर्डर पर देश की सेवा करने वाले जवानों को इस खुशी के मौके पर बहनों की कमी महसूस न हो, इसको लेकर सिमाजन कल्याण समिति (Simajan Kalyan Samiti) के कार्यकर्ताओं ने सीमा चौकियों पर पहुंच कर देश सेवा में लगे अपने फौजी भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधे.
यह भी पढ़ें- Barmer की बहनों ने राखी से सजाई BSF जवानों की कलाई, बोले- घर की कमी नहीं खली
म्याजलार तहसील के सिमाजन कल्याण समिति (Simajan welfare committee) के समिति के 10 कार्यकर्ताओं के दल और स्कूली छात्राओं ने भारत पाक सीमा (India-Pak Border) के सुंदरा, NKT, करड़ा कैम्प, रायथन वाला, अभय वाला, टैंक हिल आदि BSF की पोस्ट पर जाकर भारतीय जवानों (Indian Army) के साथ रक्षाबंधन मनाया.
यह भी पढ़ें- Jaisalmer: एक गलती और 2 साल तक रेप, पुलिस ने 12 दिनों में रेपिस्ट को किया Arrest
खुशी के इस मौके पर देश की इन बहनों ने सीमा चौकियों पर जाकर देश की रक्षा में तैनात 105 फौजी भाइयों को राखी बांधी. ऐसे अविस्मरणीय पल में कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते समय जवानों की आंखें खुशी से गदगद हो गई. भारत की सीमा के जांबाज सिपाहियों को उनकी बहन की कमी न महसूस हो, इसके लिए सिमाजन कल्याण समिति हर साल यह जिम्मा उठाती है.
सीमा पर जवानों के साथ साथ यहां से गए कार्यकर्ताओं के भी हौसले बुलंद होते दिखाई दिये. म्याजलार सिमाजन कल्याण समिति के ओंकार सिंह, समुद्र सिंह, भोजराम, रणवीर सिंह, भावराराम, जेठू सिंह, लालाराम, नरेश, मोहन आदि कार्यकर्ता इस दल में शामिल थे.
Reporter- Shankar Dan