Barmer : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज
बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के गेहूं गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है.
Barmer : राजस्थान के बाड़मेर जिले (Barmer News) के ग्रामीण थाना क्षेत्र के गेहूं गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची ग्रामीण थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और पियर पक्ष को मामले की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने महिला थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला (Murder) दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Congress के दो कैंपों में सियासी घमासान जारी, मंत्री और विधायक ने बीच छिड़ा Tweet War
विवाहिता के परिजनों के अनुसार चंद्रा का विवाह नवरत्न नाम के व्यक्ति के साथ करीब 10 वर्ष पूर्व हुआ था. विवाह के 6 माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों का कहना है कि कुछ समय पहले जातीय पंचों को बुलाकर ससुराल पक्ष के लोगों से समझाइश भी की थी. इसके बावजूद ससुराल पक्ष लंबे समय से विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा था.
ऐसे में उन्हें संदेह है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया और इस पूरे घटनाक्रम (Rajasthan Crime) को आत्महत्या का रूप दिया गया. महिला थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि विवाहिता के पिता ने सवाई लाल निवासी गंगाई नगर बाड़मेर ने पुलिस को रिपोर्ट पेश की है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस (Barmer Police) ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है और महिला सेल को रिपोर्ट भेजी गई है. फिलहाल विवाहिता का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा हुआ है और परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में मानसून का दिखने लगा असर, इन जिलों में धूल भरी हवाओं के साथ बारिश शुरू