Barmer: हरियालो बायतु अभियान के तहत 1 घंटे में लगे डेढ़ लाख पौधे, बना अनूठा रिकॉर्ड
यह पौधे पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर और रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए गए. हरियालों बायतु अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत NDKD में आयोजित हुआ.
Barmer: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) की पहल पर हरियालो बायतु अभियान के तहत शुक्रवार को बायतु विधानसभा (Baytoo Vidhan Sabha) क्षेत्र में एक घंटे में डेढ़ लाख पौधे लगा कर अनूठा रिकॉर्ड बनाया है. इस दौरान मुख्य कार्यक्रम गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ.
यह भी पढ़ेंः Barmer : ACB की कार्रवाई, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी को किया ट्रैप
इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला स्तरीय अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 6200 पौधे लगाए गए. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रतेऊ में पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम मुख्यालय पर 500 ट्री गार्ड के साथ 3 हजार औषधीय पौधे, 3500 छायादार पौधे लगाये गए.
यह पौधे पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर और रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए गए. हरियालों बायतु अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत NDKD में आयोजित हुआ. इसमें स्थानीय प्रधान सिमरथाराम चौधरी, विकास अधिकारी अमित कुमार और अन्य विभागों के अधिकारी गणों की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के सामने औरण भूमि, पीजी कॉलेज और ITI कोलेज परिसर में 2100 पौधे लगाए और शेष 3000 पौधे छायादार और औषधि वाले अन्य संस्थाओं और लोगों को वितरित किया.
वहीं , विधानसभा क्षेत्र के सिणधरी पंचायत समिति में आने वाली खरण्टीया, सनपा मानजी और गोदारों का सरा इन तीनों ग्राम पंचायतों में 3300 पौधे लगाए गए. इस दौरान लगाए जाने वाले पौधों के संरक्षण के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं और स्वंय सेवी संस्थाओं और कर्मचारियों को जिम्मेदारी देते हुए पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई.
यह भी पढ़ेंः आजादी के 75 साल बाद भी पानी को तरस रहा Barmer, 6 महीने से धरने पर बैठे लोग
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के मुताबिक वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी मारामारी रही. इसको देखते हुए जनजीवन को यह अच्छी तरह समझा दिया कि केवल जानने से काम नहीं चलेगा, बल्कि वातावरण में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो इसके पर्यावरण को बचाना होगा और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण का सन्तुलन बनाए रखना अति आवश्यक है.
इसी अवधारणा को साकार करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार पौधे लगाकर इस अभियान के तहत विधानसभा की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया.
Reporter- Bhupesh Acharya