Barmer : ACB की कार्रवाई, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी को किया ट्रैप
Advertisement

Barmer : ACB की कार्रवाई, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी को किया ट्रैप

दुकानदार ने अपनी दुकान को परिवर्तन करने को लेकर रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी के सामने प्रार्थना पत्र पेश किया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Barmer : राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रसद विभाग की प्रवर्तक अधिकारी को दलाल के जरिए 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दुकानदार ने अपनी दुकान को परिवर्तन करने को लेकर रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी के सामने प्रार्थना पत्र पेश किया था.

यह भी पढे़ंः शातिर चोर सिर्फ शौचालयों पर बोलता है धावा, चुराता है एक खास चीज

जिस पर प्रवर्तन अधिकारी हरलाल मीणा ने अपने दलाल प्रकाश चंद्र जैन से बात करने को कहा. परिवादी ने प्रकाश चंद से बात की तो उसने 4000 रिश्वत की मांग की जिस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाने के बाद आज 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दलाल को गिरफ्तार किया.

इसके बाद एसीबी की टीम ने रसद विभाग कार्यालय पहुंचकर प्रवर्तन अधिकारी हरलाल मीणा को भी गिरफ्तार किया.

Trending news