Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer Loot News) की बालोतरा पुलिस ने टेंपो चालक पर हमला कर लूट के मामले का खुलासा किया है. 3 दिन पहले बालोतरा थाना इलाके के जेरला रोड पर स्थित गंभीर हालत में मिले टेंपो चालक के साथ की गई थी. वारदात का मात्र 72 घंटे में खुलासा कर पुलिस (Barmer Police) ने आरोपी देवाराम जाट पुत्र ठाकराराम (28) निवासी गांव नया खरण्टिया थाना बायतु को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 4 जनवरी की सुबह जेरला रोड पर स्थित बिजनेस पार्क के पास गंभीर अवस्था में मिले व्यक्ति को 108 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा अस्पताल लेकर जाने की सूचना मिलने पर थाना पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची. घायल हाजी खान पुत्र हाजी मूले खा निवासी तृतीय रेलवे फाटक के पास बालोतरा को जोधपुर रेफर किया गया. पीड़ित हाजी खान के भाई जान मोहम्मद ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि किसी ने बीती रात उसके भाई पर जानलेवा हमला कर पत्थर से सिर कुचल दिया और उसका लोडिंग टेंपो और मोबाइल लूटकर ले गया.


रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी बालोतरा बाबू लाल के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक कर वारदात के बाद लोडिंग टेंपो लूट कर ले जाने के रास्तों से साक्ष्य संकलित कर आसूचनाओं का संग्रहण करते हुए मात्र 72 घंटों में घटना का खुलासा कर आरोपी देवाराम जाट को गुजरात से दस्तयाब कर लिया.


यह भी पढ़ें: Rajasthan में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी!


जिसे थाने लाकर पूछताछ की तो मुलजिम ने लूट के इरादे से हाजी खान को जान से मारने के लिए पत्थर से सिर कुचलना और मरा समझकर लोडिंग टेंपो और मोबाइल लूटकर ले जाने की वारदात करना स्वीकार किया, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


Report: Bhupesh Acharya