Barmer: सरहदी बाड़मेर शहर के रीको इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अब गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है. वहीं रीको क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद वर्क शॉप संचालकों ने सदर थाने के आगे प्रदर्शन कर रात्रि गश्त को बढ़ाकर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है. 


यह भी पढ़ें- खेती में बागबानी और पशुपालन हैं आय वृद्धि के संसाधन, आत्मा योजना में दी गई जानकारी


 


सदर थाने के हेड कांस्टेबल दुर्गाराम के मुताबिक कि बीती रात छगनलाल की वर्कशॉप के आगे से करीब एक लाख 20 हजार की लागत की एक बिट चोरी हो गई, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है. पुलिस अब इन महिलाओं से पूछताछ करने में जुट गई है. 


कचरा बीनने के बहाने करती थी चोरी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह महिलाएं कचरा बीनने की आड़ में रात्रि को वर्कशॉप के आगे पार्ट्स चोरी करती हैं और उसके बाद सस्ते दामों में इन पार्ट्स को कबाड़ी में बेच देती हैं. इनसे रीको क्षेत्र में पिछले दिनों हुई कई चोरी की वारदातें खुलने का अंदेशा है.