Barmer : प्रसव के लिए आई महिला गायब, ऑपरेशन के डर से भागी
महिला पुलिस को हरसाणी फांटा के पास नेशनल हाईवे 68 पर मिली. जिसके बाद महिला को प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज की मातृ शिशु कल्याण केंद्र में फिर से भर्ती करवाया है.
Barmer : राजस्थान के बाड़मेर (Barmer News) में मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल के मातृ शिशु कल्याण केंद्र से डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन के डर से एक प्रसूति महिला वार्ड की खिड़की तोड़कर अचानक ही गायब हो गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
ये भी पढे़ंः Barmer में Monsoon की बेरुखी बरकरार, राजस्थान सरकार से मदद की आस में किसान
प्रशासन ने आनन-फानन में महिला के गायब होने की कोतवाली थाना पुलिस (Barmer Police) को सूचना दी. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर महिला प्रसूति महिला की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सरोज पत्नी सुख सिंह को कल प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन से प्रसव (Delivery) करवाने की बात कही थी.
ये भी पढे़ंः महंत के Blind Murder में सिरोही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो आरोपी गिरफ्तार
जिससे महिला डर गई और अचानक की वार्ड की खिड़की तोड़कर महिला गायब हो गई. जिसके बाद महिला पुलिस को हरसाणी फांटा के पास नेशनल हाईवे 68 पर मिली. जिसके बाद महिला को प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज की मातृ शिशु कल्याण केंद्र में फिर से भर्ती करवाया है.