Bhopalgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, 25 नवंबर की वोटिंग के बाद सबकी नजरें हार-जीत पर टिकी हुई हैं. कौन जीतेगा और हारेगा? ये अहम सवाल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि यहां बीजेपी और कांग्रेस के आलावा अन्य के बीच टक्कर है. कांग्रेस से गीता बरवाड़ कैंडिडेट हैं, तो वहीं बीजेपी से कम्सा मेघवाल प्रत्याशी हैं. जबकी रामपरसाद बावरी रतकुरिया ,अभिनव राजस्थान पार्टी से तो सुभाष,इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से रणजीत चौहान बसपा से, पुखराज गर्ग आरएलपी से इस विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. 


वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो भंवरवाल बालाई कांग्रेस से, कंस बीजेपी से प्रत्याशी रहे हैं. जबकि पुखराज आरएलपी से कैंडिडेट्स रहे हैं. पुखराज 68386 वोट प्राप्त करके विधायक चुने गए थे. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जोधपुर जिले का कुल मतदान 70.47% रहा, जो 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़े से 1.58% प्रतिशत कम है. 


आपको बता दें कि भोपालगढ़ विधानसभा में  कुल 302985  मतदाता हैं.  यहां इस बार वोटिंग प्रतिशत-  78.31 रहा है. खास बात ये है कि यहां पिछले चुनाव से 7.13 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में कल से सक्रिय हो रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार