मारवाड़ जागरण मंच की मुहिम, उम्मेद सागर बांध को अतिक्रमण मुक्त करवाने की रखी मांग
उम्मेद सागर बचाओ अभियान के तहत मारवाड़ जागरण मंच के बैनर तले गजेंद्र सिंह जोधा की अगुवाई में आज मंच के कार्यकताओं और पदाधिकारियों ने जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
Jodhpur: जोधपुर के सूरसागर विधानसभा इलाके के चौपासनी चोखा स्थित उम्मेद सागर बांध कैचमेंट एरिया में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ मारवाड़ जागरण मंच ने मुहिम शुरू की है.
उम्मेद सागर बचाओ अभियान के तहत मारवाड़ जागरण मंच के बैनर तले गजेंद्र सिंह जोधा की अगुवाई में आज मंच के कार्यकताओं और पदाधिकारियों ने जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कही गई ये बात
मंच के बैनर तले सौंपे ज्ञापन में बताया कि उम्मेद सागर को कभी जोधपुर की लाइफ लाइन कहा जाता था, लेकिन प्रशासनिक और संबंधित विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यहां आज कैचमेंट में भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर ओने पौने दामों में भोले भाले गरीब लोगों को बेच दिए. यही नहीं, इस बांध के करीब 70 प्रतिशत कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण हो चुका है.
जारी रहेगा अभियान
जिला कलेक्टर ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने, बांध को पीएचईडी को ट्रांसफर करने की बात कही. साथ ही जल्द ही यहां बांध को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए आश्वश्त किया. साथ ही आमजन से भी इस मामले में सहयोग की अपील की. मंच ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रशासन बांध के कैचमेंट को अतिक्रमण मुक्त नहीं करता तब तक उनका यह अभियान जारी रहेगा.
Reporter- Bhawani bhati
यह भी पढ़ें- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!
यह भी पढ़ें- लंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.