Sirohi: राजस्थान के सिरोही जिले (Sirohi News) के बरलूट थाने की पुलिस और तस्करों के बीच 10 लाख की डील की परतें अब खुलने लगी है. अब तक की जांच में साफ हो गया है कि डील के बाद भगा दिए गए दोनों तस्कर जालोर और बाड़मेर के ही है. अब इनके नाम भी सामने आ गए हैं. ये संदिग्ध बाड़मेर जिले के धोरीमना निवासी रमेश विश्नोई और जालौर के चितलवाना निवासी दिनेश विश्नोई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस (Sirohi Police) अब सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. जिसमें 14-15 नवंबर की रात को आरोपी पुलिसकर्मी तस्कर को बस में चढ़ाते हुए दिख रहे हैं. फुटेज सामने (CCTV Footage of SHO Seema Jakhar) आने के बाद बर्खास्त थानाधिकारी सीमा जाखड़ के वो दावे भी हवा हो गए हैं जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को निर्दोष बताते हुए पोस्ट किए थे, फुटेज में दिख रहा है कि कांस्टेबल सुरेश और ओमप्रकाश बैरिकेड लगाकर कोटा से बाड़मेर जाने वाली गणेश ट्रेवल्स की बस को रोककर कुछ आगे खड़े आरोपी रमेश को चढ़ने का इशारा कर रहे हैं. 


कुछ दूर एक कार खड़ी है जो बर्खास्त एसआई सीमा जाखड़ की बताई जा रही है. कार के पास खड़ा आरोपी बस में चढ़ जाता है. जानकारी में सामने आया है कि पुलिस तफ्तीश में सामने आया है वसूली के पैसे को ठिकाने लगाने सीमा पाली गई थी. पुलिस को इस मामले की भनक लगने के बाद 15 नवंबर को शाम को एसपी धर्मेंद्र सिंह बरलूट पुलिस थाने पहुंचने के बाद शाम 8:00 बजे तक भी सीमा जाखड़ थाने नहीं पहुंची थी. 


यह भी पढ़ें- शादी के चंद घंटों पहले फरार हुई बर्खास्त SHO सीमा जाखड़, 10 लाख की ली थी रिश्वत


क्षेत्र में 14 नवंबर की रात को डोडा पोस्ट की तस्करी को भगाने के मामले में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सीमा जाखड़ समेत कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, ओमप्रकाश विश्नोई, हनुमान को बर्खास्त कर दिया है. आरोप है कि इन्होंने 10 लाख के बदले तस्करों को छोड़ा था जालौर के एक तस्कर ने मीडिएटर बाड़मेर के सरगना से डील करवाई थी. अब पुलिस ने मध्यक्षता करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कई और लिप्त जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगी.