हर गांव में आधुनिक संसाधनों के साथ खेल मैदान बने, खिलाड़ियों को होगी सुविधा मुहैया- चांदना
जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड के खारीया मीठापुर ग्राम पंचायत के बस स्टैंड पर स्थित खंटाणा भवन पर खेल मंत्री अशोक चांदना का पूर्व सरपंच राजुराम गुर्जर के नेतृत्व में मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया.
Bilara: जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड के खारीया मीठापुर ग्राम पंचायत के बस स्टैंड पर स्थित खंटाणा भवन पर खेल मंत्री अशोक चांदना का पूर्व सरपंच राजुराम गुर्जर के नेतृत्व में मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें-पंजाब से आए लड़के का राजस्थानी लड़की पर आया दिल, फिर मिला फंदे से लटका शव
ग्रामीणों ने मंत्री को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने खेल मंत्री अशोक चांदना से खारिया मीठापुर गांव में खेल मैदान और स्टेडियम के लिए विशेष बजट व पैकेज देने की मांग करते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि हर गांव के खेल मैदान को आधुनिक व सुविधा युक्त बनाया जाएगा ताकि खेल प्रतिभाओं को निखर ने का मौका मिल सके.
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए ग्राम पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाना चाहिए. प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र और धार्मिक स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ग्रामीण खेलों में प्रदेश के 50 हजार गांव और 20 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे हम जल्द स्पॉट काउंसलिंग को डिपार्टमेंट बनवाने का प्रयास करेंगे. खेलों को लेकर बजट में की गई घोषणा जल्द पूरा किया जाएगा.
खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट को ऐतिहासिक बनाकर पेश किया, जिससे आमजन गरीब किसान सहित कर्मचारियों और हर वर्ग को लाभान्वित किया गया. सरकार अपने किए गए वादों पर खरा उतरेगी और राज्य सरकार की घोषणा को लेकर गंभीर है. साथ ही सरकार घोषणाएं शीघ्र पूरा करने के लिए लगी हुई है.
यह भी पढ़ें-कोटा संभाग में शुरू हुई गेहूं की खरीद, शेष जिलों में इस तारीख से होगी बिक्री
अशोक चांदना जोधपुर से जयपुर जाते समय खारिया मीठापुर गांव में कुछ पल रुके, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हालचाल जाने और रूबरू होकर जनसमस्या सुनी. खेल मंत्री ने समस्याओं को लेकर समाधान करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर शरीफ पठान सुरजा राम गुर्जर गुनाराम सीरवी कन्यालाल सीरवी प्रकाश खटाना मनप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. बाद में खेल मंत्री अशोक चांदना जयपुर के लिए रवाना हुए.
Reporter- Arun Harsh