Barmer : मासूमों के साथ टांके में कूदकर दंपत्ति ने की सामूहिक आत्महत्या, पारिवारिक कलह हो सकती है वजह
बाड़मेर जिले (Barmer News) के धोरीमना थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां पर एक ही परिवार के 4 लोगों ने टांके में कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली.
Barmer : राजस्थान के बाड़मेर जिले (Barmer News) के धोरीमना थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां पर एक ही परिवार के 4 लोगों ने टांके में कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. आत्महत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की सूचना पर धोरीमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में आया Monsoon झूम के, Jaipur, Baran समेत इन जिलों में झमाझम हो रही बारिश
पुलिस (Barmer Police) ने चारों शवों को बाहर निकलवाकर धोरीमन्ना के राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है. जानकारी के अनुसार धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के नेड़ी नाड़ी गांव में एक परिवार में पहले आपस में झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी धोरीमन्ना बाजार चली गई और पीछे पति रूपाराम ने अपने दो बच्चों राधेश्याम और बजरंग को उठाकर टांके में डालकर खुद ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद धोरीमना बाजार से वापस लौटी पत्नी गायत्री ने भी उसी टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों शवों को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं, प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह की वजह से यह घटना (Rajasthan Crime) घटित होना सामने आया है. वहीं, अब इस पूरे मामले की धोरीमन्ना थाना पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : भूपेश आचार्य
यह भी पढ़ें : 1 अगस्त से महंगा होगा ATM से पैसा निकालना! इन बड़े बदलावों से बढ़ेगा आमजन का जेब खर्च