Luni: लूणी कस्बे में इन दिनों पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार लूणी कस्बे में पिछले एक माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लूणी कस्बे से दो किलो मीटर पहले पेयजल लाइनों की चेकिंग की जा रही हैं ताकि पाइप लाइन में आई रुकावट का पता लगा कर पाइप लाइन को साफ किया जा सके. साथ ही जहां भी अवैध कनेक्शन मिल रहे हैं उसे हटाने का काम दुर्गति से किया जा रहा है.


वहीं कल इसी पाइप लाइन को चेक करने के दौरान पानी को छोड़ा गया तो कई लीटर पानी व्यर्थ ही बह गया. जिसे कर्मचारियों की सूझबूझ से पानी के टेंकर भरवाकर पानी को फिजूल बहने से रोका गया.


यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई


यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन


यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों