Jodhpur: कोरोना के चलते अटकी सेना भर्ती (army recruitment) में युवकों (youth) को आयु में रियायत (age relaxation) देने सहित कई मांगों को लेकर जेएनवीयू के तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी की अगुवाई में रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र नेता (student leader) भाटी ने बताया कि कोरोना के चलते लंबे समय से भर्ती स्थगित हो गई है. जो कि सब कुछ सामान्य होने के बाद भी अभी तक सुचारू नहीं हुई है. युवकों ने भर्ती शुरू करने की मांग की ताकि अभ्यर्थियों को सेना में जाने का मौका मिल सके. रविन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि कोरोना महामारी की प्रथम लहर के आने पर जोधपुर एआरओ की लिखित परीक्षा 24 अप्रैल को पूर्व प्रस्तावित है. आज 3-4 बार आगे बढ़ाने के बाद भी अभी तक नहीं हुई है. जिससे ग्रामीण परिवेश व गरीब अभ्यर्थियों के लिए अपनी पढ़ाई रोजगार छोड़कर शहरों में हॉस्टल इत्यादि का खर्चा वहन करने में परेशानी हो रही है. जिससे उन्हें कही प्रकार की मानसिक, आर्थिक व सामाजिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. 


यह भी पढ़ें: Jodhpur: पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान, आमजन से की समझाइश


उदयपुर के बाद, नागौर भर्ती रैली का भी कुछ पता नहीं है. न ही सैन्य भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर जारी हुआ है. इस कारण से भी अभ्यर्थी परेशान हैं. सेना में जाने के लिए बहुत कम समयावधि 18 से 21 ही होती है. पिछले डेढ़-दो साल से कोई भी भर्ती नहीं होने के कारण यह ओवर एज हो रहे हैं. जिससे वो सैन्य भर्तियों में शामिल नहीं हो पाएंगे. यह केवल जोधपुर एआरओ या राजस्थान राज्य की बात नहीं है, अपितु सम्पूर्ण भारत में सेना की तैयारी करने वाले तकरीबन 50 लाख अभ्यर्थियों की वेदना है. आज देश में कोरोना के केसों में कमी आई है, टीकाकरण के बाद कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी कुछ कम हुआ है. राजस्थान में रीट (REET)जैसी परीक्षा में 23 लाख छात्र व पटवारी परीक्षा में 16 लाख की परीक्षा हुई है. देश में यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विसेज प्री भी कोरोना गाइडलाइन की पालना से सकुशल सम्पन्न हुआ है. 


यह भी पढ़ें: Jodhpur Crime : खाना खाने को लेकर जमकर हुई रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, Video Viral


जब अन्य सभी भर्ती एजेन्सियां, कोरोना गाइडलाइन में अच्छे से परीक्षा करा सकती हैं तो सेना में भी भर्ती करवाई जा सकती है. ऐसे में अभ्यर्थियों के एआरडी की फिजिकल हो चुकी है और जिनका केवल लिखित परीक्षा बाकी है इनकी परीक्षा की डेट घोषित कर जल्द प्रक्रिया पूरी करें. साथ ही कोरोना से पूर्व सेना की ओर से जो सुव्यवस्थित सेना भर्ती वार्षिक कैलेंडर जारी होता है उसे फिर घोषित करवाने की मांग भी रखी. 



Reporter: Bhawani bhati