सरकारी कार्यालयों में हिंदी भाषा में काम करने पर जोर, समिति की हिंदी पत्रिका का विमोचन
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों से अधिकाधिक कामकाज राजभाषा हिंदी में करने का आव्हान किया है.नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, क्रमांक -1 जोधपुर की बैठक को संबोधित करते हुए पांडेय ने कहा कि सभी कार्मिकों विशेषकर क
जोधपुर: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों से अधिकाधिक कामकाज राजभाषा हिंदी में करने का आव्हान किया है.नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, क्रमांक -1 जोधपुर की बैठक को संबोधित करते हुए पांडेय ने कहा कि सभी कार्मिकों विशेषकर केंद्र सरकार के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को अपना काम हिंदी में करने में गौरव की अनुभूति होनी चाहिए और सभी विभागाध्यक्ष इस बात पर चिंतन करें कि कैसे राजभाषा हिंदी को अधिकाधिक प्रयोग में लाएं जिससे उसका गौरवमयी स्थान बना रहे.
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में अनुच्छेद 343 से 351 तक भारत सरकार की राजभाषा नीति संबंधी प्रावधान शामिल किए गए हैं. कृपया इनका पालन किया जाए. उन्होंने सभी कार्यालय प्रधान से अनुरोध किया कि वह स्वयं पहल करके अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करें, साथ ही अपने अधीनस्थों को राजभाषा हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजभाषा हिंदी के बोलने वाले भारत देश में सर्वाधिक है. हिंदी देश की संपर्क भाषा है. देश की संस्कृति व परंपरा का अहम हिस्सा है.हिंदी प्रशासन, वाणिज्य,विज्ञापन, बाजार व मनोरंजन की सबसे प्रभावी भाषा है . सोशल मीडिया पर हिंदी भाषा का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है. अतः राजभाषा का प्रयोग करना आसान है.
प्रतियोगिता जीतने वाले को पुरस्कार
बैठक के दौरान अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की हिंदी पत्रिका सूर्योदय के 16वें अंक का विमोचन किया. बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के अवसर पर आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले कर्मचारियों को अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति - पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
इसके पश्चात मंडल के राजभाषा अधिकारी शिवचरण बैरवा द्वारा बैठक की कार्यसूची की प्रत्येक मद पर विस्तार से चर्चा की गई तथा जिन सदस्य कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन में कमी पाई गई उन्हें अवगत कराया गया और भविष्य में इसे सुधारने के लिए अनुरोध किया गया. बैठक में सदस्य के रुप में उपस्थित कार्यालय प्रमुखों द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. बैठक में सुश्री पांडेय द्वारा रेलकर्मचारी दिलीप सांखला द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया. प्रारम्भ में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी व अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन ने पौधा प्लांट भेंट कर अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत किया व अंत मे आभार जताया.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें