जानलेवा हमले के बाद बेटी को मृत समझ पिता पहुंचा था थाना, बोला-मैं हूं खूनी
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jodhpur News) के बनाड़ थाना इलाके रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है.
Jodhpur : राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jodhpur News) के बनाड़ थाना इलाके रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. पिता ने ही अपनी इकलौती बेटी पर न केवल जान लेवा हमला किया, बल्कि धारदार हथियार से गला रेत दिया. इसके बाद आरोपी पिता ने अपनी बेटी को मृत समझ कर मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Jaipur: मंदिरों में पूजा के दौरान बंद करवाए गए 'लाउडस्पीकर', अब मामले ने पकड़ी तूल
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में एम्स में भर्ती करवाया. जहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. बनाड़ थनाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि थाना इलाके के जाजीवाल गहलोतान गांव निवासी एक सरकारी शिक्षक हुकमाराम की उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी. शिक्षक आए दिन पत्नी से मारपीट भी करता. इसको लेकर उनकी इकलौती बेटी मां को बचाने और अपने साथ लेने अपने पिता के घर आई.
उसने पिता से मां को भरण पोषण देंने की बात कही. बेटी ने मां के साथ मारपीट की घटना का विरोध किया तो यह बात उसके पिता को ऐसे नागवार गुजरी. जब वह रात में सो रही थी तो पिता हुकमाराम ने अपनी ही बेटी पर जानलेवा हमला किया, बल्कि उसका धारदार हथियार से गला रेत दिया. इसके बाद आरोपी ने बेटी को मृत समझकर थाने पहुंच कर पुलिस के सामने अपनी बेटी की हत्या (Rajasthan Crime) की बात स्वीकार की.
सूचना के बाद बनाड़ थाना पुलिस (Jodhpur Police) मौके पर पहुंची तो उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एम्स पहुंचाया. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- पिघलने लगी मंत्री Harish Chaudhary और MLA Hemaram Chaudhary के बीच जमी सियासी बर्फ!