फॉलोअप शिविर:खुडियाला में समस्याओं का हाथों-हाथ हुआ निस्तारण
ग्राम पंचायत खुडीयाला में प्रशासन गावों के संग शिविर फॉलोअप शिविर शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमादा की देखरेख में गिरदावर मुख्यालय के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत खुड़ीयाला, बिराई, उतामंबर, चिड़वाई, चाचलवा ढाढणिया भायला का सयुक्त कैंप आयोजित किया गया.
Sergarh: गुड गवर्नेंस को लेकर प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीण स्तर पर रविवार से फॉलोअप शिविर शुरू की गई. सोमवार को पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुडीयाला में प्रशासन गावों के संग शिविर फॉलोअप शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमादा की देखरेख में गिरदावर मुख्यालय के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत खुड़ीयाला, बिराई, उतामंबर, चिड़वाई, चाचलवा ढाढणिया भायला का सयुक्त कैंप आयोजित किया गया. जिसमें उपस्थित अधिकारियों, तहसीलदार शिवाराम मीणा विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित राजपुरोहित सहित कर्मचारियों ने ग्रामीणों से संबंधित समस्याओं का हाथों हाथ मौके पर निस्तारण किया, जिससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी डॉ मनोज खेमादा ने बताया कि सोमवार को आयोजित फॉलोअप आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत खुड़ीयाला, बिराई, उतामंबर, चिड़वाई, चाचलवा ढाढणिया भायला पंचायतों के लोगों के भूमि 91 नामान्तरण, 58 राजस्व खातों में शुद्धीकरण, 7 रास्ते प्रकरण, 3 राजस्व बटवाड़ा, 9 भूमि आवंटन के प्रस्ताव, 74 नरेगा सॉफ्ट पर मोबाइल अपडेट्स, 31 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीयन, 8 विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र के साथ 10 जनों के कोविड टीकाकरण किया गया.
ये भी पढ़ें- वाणिज्य वर्ग में करण रहे जोधपुर में नंबर 1, तृतीय श्रेणी अध्यापक में इनको मिली नियुक्ति
वहीं ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का ही मौके पर निस्तारण किया गया. इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी बालेसर डॉ मनोज खेमादा, तहसीलदार शिवराम मीणा विकास अधिकारी पंचायत समिति बालेसर बाबूसिंह राजपुरोहित सरपंच प्रतिनिधि प्रयागसिंह भाटी सहायक अभियंता संजीव गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी बालूराम गोड सहायक विकास अधिकारी गुलाबचंद सोनी रामेश्वरलाल कनिष्ठ लिपिक मांधुदान सहायक अभियंता विद्युत कनिष्ठ अभियंता रविराजसिंह भाटी सहायक अभियंता जलदाय विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें