वाणिज्य वर्ग में करण रहे जोधपुर में नंबर 1, तृतीय श्रेणी अध्यापक में इनको मिली नियुक्ति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1210459

वाणिज्य वर्ग में करण रहे जोधपुर में नंबर 1, तृतीय श्रेणी अध्यापक में इनको मिली नियुक्ति

उपखण्ड क्षेत्र के चेराई कस्बे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारहवीं कक्षा के छात्र करण लीलावत ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में जोधपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 

 

विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित.

ओसियां:  उपखण्ड क्षेत्र के चेराई कस्बे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारहवीं कक्षा के छात्र करण लीलावत ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में जोधपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चेराई के छात्र करण लीलावत (97.60%) का विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चेराई सरपंच प्रतिनिधि अचलाराम पालीवाल ने छात्र को साफा पहनाकर अभिनंदन किया. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी मांगीलाल डऊकिया ने माल्यापर्ण कर बधाई दी. इसके साथ कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी नारायणराम 90.00%, धाराराम 87.00 %, कपिल 84.40 %, कंचन 83.00 %, अंजली 81.20 %, देवेंद्र 76.00 % अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का माल्यापर्ण और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया. 

ये भी पढ़ें- शादी के एक साल बाद हुआ कुछ ऐसा, लड़के ने फंदे से लटककर दी जान

इसके अतिरिक्त इसी विद्यालय में पूर्व में अध्ययनरत छात्राओं का तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर चयनोपरांत नियुक्ति मिलने पर विद्यालय परिवार द्वारा मनीषा लिलावत, लक्ष्मी पालीवाल को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य पुष्पा सयानी ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की. इस अवसर पर व्याख्याता माधाराम मेघवाल, मांगीलाल पुन्नड, हरसुखराम विश्नोई, मोहम्मद अकरम, ओमाराम, अध्यापक रिड़मलराम चौधरी, चीमाराम लीलावत, मघराज शर्मा, दिलीप विश्नोई, मनोहरलाल पालीवाल के साथ ग्रामीणों में पूर्व बीईईओ पुनाराम लीलावत, मोहनलाल पालीवाल, दिनेश कुमावत, अचलाराम, रिखाराम, पप्पाराम, शेरखां, गिरधारीराम खुडिवाल, सुरजाराम आदि उपस्थित थे.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news