मॉडल स्कूल ओसियां में 6 दिवसीय प्रशिक्षण का चौथा चरण आयोजित, 461 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
ओसियां ब्लॉक के अध्यापक लेवल एक के सभी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया. ओसियां में 461 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.
Osian: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ( FLN ) प्रशिक्षण अध्यापक लेवल 1 का छह दिवसीय प्रशिक्षण का चौथा चरण स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय ओसियां में संपन्न हुआ.
ओसियां ब्लॉक के अध्यापक लेवल एक के सभी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया. ओसियां में 461 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस प्रशिक्षण में बुनियादी शिक्षा और संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. विद्या प्रवेश रेडिनस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण आरपी भीयाराम जाखड़ के निर्देशन में संपन्न हुआ.
जाखड़ ने बताया कि चार चरणों में यह प्रशिक्षण चला जिसमें बुनियादी शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास, रीडीनेस कार्यक्रम, कोविड के कारण आए लर्निंग गेप को कैसे भरना है इस पर विस्तार से शिक्षकों के साथ चर्चा की गई. लर्निंग गेप शिक्षकों के सामने बहुत बड़ी चुनौती है. उस गैप को भरने के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त मेहनत करनी होगी.
प्रशिक्षण के समापन पर सीबीईओ सुजीत सिंह पूनिया ने बताया कि शिक्षकों ने 6 दिन में जो प्रशिक्षण लिया है उसे विद्यार्थियों के स्तर सुधार के लिए प्रयास करें. प्राथमिक शिक्षा ही बच्चे की शिक्षा की बुनियाद होती है. जब बच्चे की नींव मजबूत होगी तो आगे का शिक्षण स्वतः ही प्रभावी हो जाएगा.
केआरपी भोपाल भाकर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 फाउंडेशन स्टेज मे बच्चो को आनंदमयी, भयमुक्त और मातृभाषा मे शिक्षण पर जोर देती है. इस अवसर पर अतिथि के रुप में तिंवरी आरपी पदमा राम जाखड़ उपस्थित थे. जाखड़ ने बताया कार्यपुस्तिकाओं के माध्यम से ब्रिज कोर्स करवाए और निम्न स्तर के बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें.
स्तर सुधार हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए. प्राथमिक शिक्षक सच्चा राष्ट्र निर्माता होता है. इस अवसर पर आरपी भंवर दान चारण, स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश साईं, और दक्ष प्रशिक्षक भोपाल भाकर, कानाराम जांगू, लक्ष्मण सोऊ, भोमराज, चंपालाल, रामचंद्र चौधरी, प्रकाश जोया, प्रताप साई, अर्जुन गोदारा उपस्थित थे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...