Jodhpur news: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत  आज  जयपुर से जोधपुर पहुंचे. निवास स्थान पर आमजन से मुलाकात के बाद  सड़क मार्ग से ओसियां पहुंचकर मां सच्चियाय माता जी के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की.ओसियां में आरएसईबी के सेवानिवृत मुख्य अभियंता स्वर्गीय दशरथ सिंह भाटी  के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त  करने पहुंचे .



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निजी कार्यक्रम में शामिल हुए
 इसके बाद फलोदी में निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. केन्द्रीय मंत्री शेखावत आज शाम  पांच बजे सड़क मार्ग से जयपुर से जोधपुर पहुंचे .निवास पर आमजन से मुलाकात के बाद  ओसियां फलोदी के लिए रवाना हुए.  केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने  ओसियां  पहुंचकर मां सच्चियाय माता जी के दरबार  में शीश नवाया.माताजी के मंदिर में पूजा अर्चना कर ज्योत के दर्शन किए और देश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान धर्मपत्नी श्रीमती नोनद  कंवर भी साथ रही.



22 जनवरी को जोधपुर में रहेंगे 
 मां सच्चियाय माता जी  सभी पर आशीर्वाद रखे .केन्द्रीय मंत्री शेखावत ओसियां में आरएसईबी के सेवानिवृत मुख्य अभियंता स्वर्गीय दशरथ सिंह भाटी  के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास स्थान पर पहुंचे.परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया.इसके बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत  फलोदी के लिए रवाना हुए.उनका मार्ग में अबेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वगत किया.फलोदी एक विवाह समारोह में शामिल हुए. केन्द्रीय मंत्री शेखावत 22 जनवरी को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे. अयोध्या में  प्राण प्रतिष्ठा के एतिहासिक दिवस पर  जोधपुर शहर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.


यह भी पढ़ें:6 साल के नाबालिग से कुकर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगातार ठिकाने बदल रहा था