Jodhpur: जिले के चौपासनी रोड (Chaupasni Road) पर बीती एक तेज रफ्तार ऑडी कार का कहर देखने को मिला. पुलिस सीआई जुल्फिकार अली (Julfikar Ali) का बेटा जैद अली साथी अफरोज और अर्चित गांधी के साथ आधी रात को सड़क पर अंधाधुंध रफ्तार से ऑडी कार दौड़ा रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौपासनी पर ओवरस्पीड ऑडी स्पीड ब्रेकर से उछलकर बेकाबू हो गई. कार ने सबसे पहले पीएनबी बैंक (PNB) के पास खड़े एक ठेले को टक्कर मारी, जिसमें ठेला लगाने वाला विनोद सिंधी और उनके साथ खड़ा राजू भी चपेट में आया. इसके बाद ऑडी ने एक्टिवा पर बैठे युवक को जबरदस्त टक्कर मारी. टक्कर से एक्टिवा पूरी तरह चकनाचूर हो गई. हादसे में सदाकत की मौत हो गई.


यह भी पढे़ं- Jodhpur: लवली एनकाउंटर के बाद गतिरोध, परिजनों का शव उठाने से इनकार


 


इसके बाद भी कार नहीं रुकी. कार ने वहीं खड़ी बुलेट को भी चपेट में लिया. उस पर बैठा फारूख घायल हो गया. हादसे से जबरदस्त धमाका हुआ और चारों तरफ कार, गाड़ियों और ठेले के पुर्जे-पुर्जे बिखर गए. धमाका सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. सीआई जुल्फिकार मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ से बेटे को छुड़ाया. तीनों को हाउसिंग बोर्ड थाने ले जाया गया. मामला दो थानों के क्षेत्र की गफलत में कार्रवाई देरी से शुरू हुई.


यह भी पढे़ं- Jodhpur पुलिस और हिस्ट्रीशीटर में आमने-सामने फायरिंग, घायल बदमाश की मौत


 


बताया जा रहा है कि गाड़ी अफरोज चला रहा था लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी जैद चला रहा था. घायलों को एमडीएम हॉस्पिटल ले जाया गया. एक की हालत गंभीर है. यहां भी देर रात भीड़ इकट्ठा हो गई और कड़ी कार्रवाई की मांग की.


बहरहाल मामले में अभी तक सम्बंधित थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. अब कही न कही सम्बंधित थाना भी दरोगा के बेटे को बचाने में लगी है हालांकि पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है.


Reporter- Arun Harsh