Rajasthan News: अनीता चौधरी हत्याकांड के 20वें दिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे. उनके आगमन से कार्यकर्ताओं में जोश भर गया. बेनीवाल ने तेजाजी महाराज के दर्शन के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नागौर सांसद ने अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले में कई लोग पर्दे के पीछे छिपे हुए हैं, इसमें कई नेता भी शामिल हैं. इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. साथ ही डीसीपी, एसीपी और थानाधिकारी को निलंबित किया जाए. बेनीवाल सोमवार शाम को कुड़ी भगतासनी स्थित तेजा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अनिता के परिजनों को ढाढस बंधाया और सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला बोला. सांसद ने कहा कि दो लोग मिलकर इतना बड़ा कांड नहीं कर सकते, इसके पीछे पूरा गिरोह है. 



उन्होंने कहा कि पुलिस ने लगातार परिवार को प्रताड़ित किया. पुलिस कश्मिनर इस बात को समझ नहीं पाए. प्रदेश की सरकार सात चुनाव जीतने में लगी थी, लेकिन ऐसी घटनाओं को लेकर उनको कोई मतलब नहीं हैं. जनता को मारने के लिए छोड दिया. सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम सड़कों पर निकलेंगे. इस मामले में सर्व समाज साथ में है. यह जाति का मामला नहीं है. मुलजिमों का पर्दाफाश होना चाहिए. अगर जो सबूत अनीता के पति के पास है उन पर जांच होगी तो कई ऐसे नाम आएंगे जो अपने आप को सत्यवादी कहते हैं. हमारा प्रयास यह इनको न्याय मिले। बेनीवाल ने कहा कि पुलिस ने जबरदस्ती पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार करवाने के लिए भी प्रयास किया. पुलिस की हम गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। आज रात को हम पुलिस कश्मिनर कार्यालय के लिए कूच करेंगे.



एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होनी चाहिए
सांसद ने कहा कि मेरी लगातार मांग रही है कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होनी चाहिए. पहले प्रदेश सरकार ने इस भर्ती को रद्द करने की बात कही थी, लेकिन अब कुछ नहीं हो रहा है. कितने लोग नकल करके एसआई बन गए. ऐसा नहीं होना चाहिए. मेरी मांग है कि एसआई भर्ती परीक्षा पूरी रद्द कर नए सिरे से होनी चाहिए. इस दौरान वीर तेजा मंदिर परिसर में बडी संख्या में बड़ी संख्या में लोगों की जमा रही. इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है.



नरेश को ज्यादा दंडित किया जा रहा है
देवली उनियारा में नरेश मीणा के थप्पड़ कांड मामले में बेनीवाल ने कहा कि पुलिस को रात को गांव में नहीं जाना चाहिए था. इस घटना को इतना तूल नहीं देना चाहिए। निर्दोषों को पीटना कहां का इंसाफ है. पुलिस सुबह भी जा सकती है. बेनीवाल ने कहा कि एसडीएम अमित चौधरी भ्रष्ट अधिकारी हैं. उसके साथ पूरा समाज नहीं है, कुछ अधिकारी साथ हैं. नरेश मीणा जिस तरह से दंडित कर किया जा रहा है नाइंसाफी हो रही हैं. इस मामले को अनावश्यक जाट व मीणा का मामला बनाया जा रहा है. नरेश को उतना ही दंड मिलना चाहिए जितना थप्पड़ मारने पर कानून में लिखा है.



ये भी पढ़ें- राठौड़ का राहुल गांधी पर हमला, बोले- राजनीति का ज्ञान नहीं, बीजेपी नेताओं से सीखें.. 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!