Jodhpur: जोधपुर डिस्काम संयुक्त संघर्ष समिति के अंतर्गत में जोधपुर डिस्कॉम के सभी कर्मचारियों संगठनो ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही  प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान निजीकरण के विरोध में भारतीय मजदूर संघ , बेजोड़, पीयर्स, इंटक, लेखा कर्मचारी संघ, मंत्रालय कर्मचारी संघ, कर्मचारी मजदूर संघ, राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसीऐसन  एटक सहित संगठन संयुक्त रुप से  शास्त्री सर्कल से न्यू पावर हॉउस तक विशाल रैली के रूप में पहुंचे  जहां कर्मचारियों विरोध प्रदर्शन कर  जोधपुर एवं पाली में एमबीसी का विरोध व ओपीएस लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान सरकार के नाम  प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Ashok Gehlot: अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते बीडी कल्ला को CM बनाने की हुई थी तैयारी, फिर कैसे बिगड़ा गणित


प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांग है कि सरकार डिस्कॉम में ठेका प्रथा लागू कर रही है जो उचित नहीं है. कर्मचारियों ने इसे तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई. इसके अलावा कहा कि डिस्कॉम के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर लाभ दिया जाना चाहिए. 


यह भी पढ़ेंः इन्वेस्टमेंट समिट: माइंस क्षेत्र में 3057 करोड़ का हुआ निवेश, खुली रोजगार की राह


Reporter: Bhawani Bhati