Jodhpur: जोधपुर जिले में हुए देचू सड़क दुर्घटना में घायलों कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मथुरादास अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया. कलेक्टर ने घायलों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्धता कराने का भरोसा दिलाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः  Baran Firing: पहले सुअर पर फायरिंग कर उसे भगाया, फिर दागी बच्चे पर गोली


कलेक्टर ने मथुरादास माथुर के चिकित्सकों से घायलों के उपचार की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए.  इस दौरान कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षण ग्रामीण अनिल कयाल एवं एडीएम जोधपुर सुरेन्द्र राजपुरोहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी, प्रोफेसर अयूब खान सहित कई कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे.


 आपको बता दें कि, जोधपुर जैसलमेर मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसमें कई लोगों की अकाल मृत्यु तक हो जाती है, हालांकि जोधपुर यातायात पुलिस के जरिए लगता सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कुछ सड़कों की इंजीनियरिंग गलत होने से और लोगों की लापरवाही से लगातार हादसे होते रहते हैं,


गूरूवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. उनमें से 5   घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया.  कलेक्टर ने इस सड़क हादसे के बाद में वहां की सड़क इंजीनियरिंग चेक कराने के लिए एक कमेटी बनाने का जिक्र किया है. जिससे भविष्य में होने वाले सड़क हादसों पर रोक लग सके


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें