Luni: लूणी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग द्वारा विशेष जन जागरूकत अभियान चलाया गया है. सेफ्टी विभाग के पद मंडल नागरिक सुरक्षा निरीक्षक नाथूराम चौधरी ने बताया कि रेलवे में जन जागरूकता अभियान के तहत लूणी स्टेशन और रेलवे फाटकों पर जागरूकता अभियान चलाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जागरूकता अभियान के तहत लूणी रेलवे फाटक संख्या सी 1 पर आमजन को रेलवे सुरक्षा को लेकर बनाएं गए नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई. उनके द्वारा आमजन को रेलवे फाटक के नीचे से नहीं निकलने, पशुधन बचाने, रेलवे पटरियां पार नहीं करने, ज्वलनशील प्रदार्थ के साथ यात्रा नहीं करने आदि बातों को लेकर जागरूक किया गया है.


यह भी पढ़ें - बीवी का गला घोंटकर पिता के पास पहुंचा पति, बोला- बेहोश है, अस्पताल ले जाओ


चौधरी ने पशुपालकों से कहा कि पशुओं को रेलवे लाइनों के पास चरने के लिए नहीं भेजे. अधिकतर हादसे पशुओं द्वारा रेलवे लाइनों के पास जाने के दौरान सामने आते है. इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें. इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि अधिकतर लोग जल्दबाजी करते हुए रेलवे फाटक के नीचे से निकलने का प्रयास करते है, जो जानलेवा हो सकता है. इस मौके पर गेटमेन राहुल, रेलवे सेफ्टी विभाग के कर्मचारी जय प्रकास, राकेश पुरोहित सहित ग्रामीण मौजूद रहे.


खबरें और भी हैं...


Aaj ka Rashifal: धनु राशि वाले शादीशुदा जोड़ों में कोई तीसरा लेकर आएगा दरार, अलग आने की आ जाएगी नौबत


आज केवल 2 घंटे 14 मिनट तक रहेगा भाई दूज का शुभ मुहूर्त, जानें बहनें कब करें टीका


मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी में CM अशोक गहलोत की तस्वीरों ने दिए कई सवालों के जवाब