Lohawat News- जोधपुर जिले के लोहावट विधानसभा इलाके के पीलवा गांव में चार दिन पहले गोशाला संचालक पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी ताराराम मेघवाल को लोहावट थाना पुलिस के जरिए गिरफ्तार किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 पुलिस जांच पड़ताल में हमलावर से  हमला करने की वजह का पूछताछ करने के दौरान  आरोपी ताराराम मेघवाल से कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए .
क्या था मामला


मामले की जांच कर रहे लोहावट सीआई बद्रीप्रसाद मीणा ने बताया कि पीलवा गांव में गोशाला संचालक खींवसिंह राजपुरोहित पर कैंची से वार कर जानलेवा हमला करने के आरोपी ताराराम के कोलूपाबूजी में मंदिर के पास खड़े होने की खबर पुलिस के मुखबिर से मिली थी. जिस पर एक्शन लेते हुए हैड कांस्टेबल चन्दनाराम, पीराराम परिहार, कांस्टेबल अशोक, जोगाराम, चालक ओमप्रकाश के  पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और  आरोपी को पकड़ कर सोमवार को थाने लाया गया.


इसके बाद उसको गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गोशाला संचालक खींवसिंह उसके पिता को खियासरियां गांव में उनकी निजी सात बीघा जमीन पर गोशाला खोलने की सलाह काफी समय से दे रहा था. उसने और उसके एक भाई ने निजी जमीन पर गोशाला खोलने के लिए अपने घरवालों को मना कर दिया, लेकिन पिता गोशाला खोलने के लिए तैयार थे.


 उसने आगे बताया कि इससे नाराज होकर पहले अपने घरवालों को मारने का प्लान बनाया, लेकिन बाद में उसने सोचा की गोशाला संचालक बार-बार खोलने की सलाह दे रहा है. उसकी सलाह पर ही पिता गोशाला को खोलने के लिए तैयार हो रहे थे. इस पर उसने लेने-देन के रुपए देने के बहाने आकर पीलवा के संचालक को जान से मारने की नियत से हमला किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.


Reporter: Bhawani bhati


खबरें और भी हैं...


क्या पेपर लीक करने वाला सुरेश ढाका का हनुमान बेनीवाल से भी है रिश्ता, आप का आरोप