Rajasthan News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शातिर बदमाशों की एक बड़ी गैंग को जोधपुर कमिश्नरेट के बोरानाडा थाना इलाके में एक फ्लैट से पकड़ा है, जिन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को सौंपा गया. इन बदमाशों का एक संगठित आपराधिक गिरोह है, जो मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने से भी नहीं चूकते. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के निर्देशन में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस की बड़ी कार्रवाई
देर शाम को पुलिस उपायुक्त वेस्ट राजर्षि राज ने बताया कि टीम ने इनके पास से तीन पिस्टल, 4 मैगजीन, 15 कारतूस, नोट गिनने की मशीन, 30 खाली चेक, 40 फर्जी सिम, 15 मोबाइल, 13 एटीएम कार्ड, सात आधार कार्ड, पांच पैन कार्ड एवं पांच ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए है. पकड़े गए बदमाशों में एक 75 हजार व दूसरा 25 हजार रुपये का है इनामी है. विनोद विश्नोई पुत्र घेवरराम (32), दिनेश उर्फ कालू विश्नोई पुत्र हीराराम (38), रामस्वरूप विश्नोई पुत्र तेजाराम (32), महेन्द्र विश्नोई पुत्र भागीरथराम (19) निवासी फींच थाना लुणी जोधपुर तथा गोकला राम जाट पुत्र मोटा राम (30) निवासी सरली थान सदर बाड़मेर व मगा राम जाट पुत्र सोना राम (32) निवासी रामदेवरिया थाना सदर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दिनेश बिश्नोई जिला बांसवाड़ा से 50 हजार एवं जिला भीलवाड़ा से 25 हजार रुपये का इनामी एवं विनोद बिश्नोई प्रतापगढ़ जिले से 25 हजार का इनामी है. दिनेश विनोद बिश्नोई के विरुद्ध कुल 8, विनोद के विरुद्ध दो, रामस्वरूप के विरुद्ध एक, गोकला राम के विरुद्ध तीन, महेंद्र बिश्नोई के विरुद्ध सात एवं मगाराम के विरुद्ध एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ की की तस्करी एवं पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में वांछित है.



इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही. टीम में शामिल एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल रामनिवास, हेमंत शर्मा, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, गंगाराम, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, गोपाल धाबाई व विजय सिंह और कांस्टेबल चालक दिनेश कुमार तथा एसएचओ बोरानाडा शकील अहमद व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा.



ये भी पढ़ें- दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर कसा तंज, कहा- हमें दोषियों को संरक्षण देना नहीं आता...