विदिशा में GRP की बड़ी कार्रवाई, रेलवे स्टेशन से किया 10 बच्चों का रेस्क्यू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2458127

विदिशा में GRP की बड़ी कार्रवाई, रेलवे स्टेशन से किया 10 बच्चों का रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में GRP ने बड़ी कार्रवाई की है. GRP और विदिशा वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने मिलकर बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 10 बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें छुड़ाया है.  

vidisha news

Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में GRP ने बड़ी कार्रवाई की है. GRP और विदिशा वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने मिलकर बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 10 बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें छुड़ाया है.

  1. GRP Rescued 10 Children: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की गई है. GRP और विदिशा वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने मिलकर बाल मजदूरी कराने के ले जा रहे 10 बच्चों को रेस्क्यू किया. साथ ही पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार भी किया है. ठेकेदार सभी बच्चों को बिहार से अहमदाबाद ले जा रहा था. उससे पहले ही मामले का खुलासा हो गया और पुलिस ने सभी बच्चों को बचा लिया. 
  2. 10 बच्चों का रेस्क्यू
    विदिशा वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की कर्मचारी दीपा शर्मा ने बताया कि उन्हें गंजबसौदा RPF की ओर से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति कुछ बच्चों को ट्रेन से बाल मजदूरी कराने के लिए ले जा रहा है. ये सभी बिहार से अहमदाबाद जा रहे हैं. सूचना मिलते ही ऑर्गेनाइजेशन ने इस पर संज्ञान लेते हुए विदिशा GRP की मदद ली. 
  3. जांच में हुआ खुलासा
    मामले की जानकारी मिलती ही अहमदाबाद एक्सप्रेस में जांच के दौरान बच्चे और ठेकेदार मिले. GRP ने ट्रेन से ठेकेदार को गिरफ्तार किया. वहीं, उसके साथ मौजूद 10 बच्चों का रेस्क्यू किया. फिलहाल, पुलिस सभी बच्चों से पूछताछ कर रही है.
  4. भोपाल से चार बच्चों का रेस्क्यू
    विदिशा रेलवे स्टेशन के अलावा भोपाल से भी 4 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है. दरअसल, विदिशा रेलवे स्टेशन से ट्रेन आगे की ओर बढ़ने लगी तो चाइल्ड हेल्पलाइन के लोगों को भोपाल में सूचना दी गई.इसके बाद भोपाल से चार और बच्चों का भी रेस्क्यू किया गया. वहीं, उज्जैन में भी कार्रवाई चल रही है.  
  5. विदिशा वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की कर्मचारी दीपा शर्मा ने बताया कि जो लोग इन बच्चों को ले जा रहे थे उन पर FIR दर्ज कराएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि अहमदाबाद के कारखानों में 400 से ऊपर नाबालिक बच्चे काम कर रहे हैं. हमारी टीम द्वारा अहमदाबाद की भी विजिट की जाएगी. यदि बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए जाते हैं तो उन्हें बाल श्रम से मुक्त कराएंगे.
  6. ये भी पढ़ें- 11 या 12 अक्टूबर कब मनाया जाएगा दशहरा? जानें विजयादशमी की सही तारीख और इसका धार्मिक महत्व
  7. वहीं, इस मामले में ठेकेदार इंद्रेश कुशवाहा का कहना है कि ये बच्चे टाइल्स का काम करने के लिए उसके साथ जा रहे थे. पहले भी बच्चे साथ में टाइल्स का काम कर चुके हैं. इनको टाइल्स का काम करने के लिए बिहार ले जाया जा रहा है. फिलहाल, सभी बच्चों को GRP को सुपुर्द कर दिया गया है. GRP मामले की जांच में जुटी है. 
  8. इनपुट- विदिशा से दीपेश शाह की रिपोर्ट, ZEE मीडिया
  9. ये भी पढ़ें- नाश्ते में बनाएं हरा-भरा और पौष्टिक थेपला, बेहद आसान है रेसिपी
  10. मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news