देश के सामने सबसे बड़ा सवाल, क्या जम्मू कश्मीर में फिर पनपेगा आतंकवाद: मनिंदर सिंह बिट्टा
Jodhpur News: राजस्थान में बुधवार को एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा जोधपुर प्रवास पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात की और मीडिया से बात करते हुए कहा कि ना हमारा भाजपा से कोई लेना-देना है और ना ही कांग्रेस से. हमारा सिर्फ राष्ट्र प्रथम है राष्ट्र के लिए अपनी जान तक दे देंगे.
Jodhpur News: एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा बुधवार को जोधपुर प्रवास पर रहे. जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात की और मीडिया से बात करते हुए कहा कि ना हमारा भाजपा से कोई लेना-देना है और ना ही कांग्रेस से. हमारा सिर्फ राष्ट्र प्रथम है राष्ट्र के लिए अपनी जान तक दे देंगे. यह कहना है मनिंदर सिंह बिट्टा का. हमारा मकसद है तेरा वैभव अमर रहे मां, हम रहे ना रहें.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना कर्म कर लिया, अमित शाह जी ने अपना कर्म पूरा कर लिया, 75 साल का खूनी इतिहास था, हजारों शहादते हजारों कुर्बानियों खून बहा. 26/11 की घटना, पार्लियामेंट की घटना जयपुर के अंदर एक दिन के अंदर 120 लोगों का शहीद हो जाना जगह पर बम ब्लास्ट होना जम्मू कश्मीर के कारण कैंसर की बीमारी थी 370 धारा उखाड़ करके फेंक दी. उन्होंने इलेक्शन के लिए कुछ नहीं किया कि हमारी सरकार बने या ना बने. जो हर राजस्थान के पूरे देश के हर कोने में हर गांव में हिंदू-मुसलमान-सिख-ईसाई के खून तिरंगे झंडे में कश्मीर से खून से लथपथ बॉडी उसके मां-बाप उनके बच्चे उनकी पत्नी के सामने आती थी. सवाल सबसे बड़ा वह था क्या वह खत्म हुआ या नहीं हुआ.
अपना मकसद, अपना कर्म भारत को मुकम्मल आजादी देकर के एक तिरंगा एक संविधान एक जन गण मन दूसरा झंडा नहीं होगा. दूसरा संविधान नहीं होगा. वह तो काम था हर पार्टी अपना कर्म करती है. कोई वोट के लिए काम करती है. कोई देश के लिए काम करती है. उन्होंने देश के लिए काम किया और हुआ राम जन्मभूमि का निर्माण था. ना गोली चली, ना बम चलाना ना फसाद हुआ 500 साल से भी पहले का इतिहास रामलाल हनुमान जी सीता जी सब मिट्टी की झोपड़िया में अपमानित हो रहे थे लेकिन एक ने सोचा तो आज मंदिर बना. हमें हर चीज वोट के हिसाब से नहीं सोचनी चाहिए .वही फारूक अब्दुल्ला घर का राज नहीं है.
मनिंदर सिंह ने कहा इन लोगों ने मजे लिए. महबूबा ने भी मजे लिए. इन्होंने जम्मू कश्मीर के नौजवानों को AK-47 हाथों में पकड़ाई. इन्होंने हजारों जवानों को शहीद करवाया. खून बहा. जम्मू कश्मीर में क्या किया इन्होंने. इन्होंने तो खुलकर के टेरेरिस्टों की मदद की. उन्होंने ऐसे ऐसे नारे दिए, जो देश के लिए खतरनाक थे अभी तो टेररिज्म खत्म हुआ यह पहले भी हो सकता था लेकिन सोच किसी की नहीं थी. सोच सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी जिन्होंने देश से टेररिज्म खत्म किया.
एक बात और बता दूं कि आज फिर से वहां पर टेररिज्म शुरू हुआ है, क्यों शुरू हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली. उसके डेढ़ घंटे के बाद लखनऊ से आई हुई. एक बस पर वैष्णों देवी यात्रियों पर हमला किया गया, जिससे कई सुहाग उजड़ गए थे. उन्होंने फिर बार-बार कोशिश की. उन्होंने क्यों की क्यों की? राजनीतिक इच्छा शक्ति में तू तू में मैं हो गई, जिसकी वजह से यह हुआ लेकिन आज सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वहां पर फिर से टेररिज्म होगा या नहीं यह सबसे बड़ा सवाल है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!