Jodhpur News: PWD विभाग की खुली आंख,डिगाड़ी गांव में शुरू हुआ सड़क निर्माण
Jodhpur News:जोधपुर के डिगाड़ी गांव के चौराहे से श्रीयादें गांव जाने वाली सड़क लम्बे समय से टुटी हुई पड़ी है.जी न्यूज की ओर से चार दिन पहले मौके पर पहुचे कर ग्रामीणों की आवाज को उठाया था.
Jodhpur News: जोधपुर के डिगाड़ी गांव के चौराहे से श्रीयादें गांव जाने वाली सड़क लम्बे समय से टुटी हुई पड़ी है.जी न्यूज की ओर से चार दिन पहले मौके पर पहुचे कर ग्रामीणों की आवाज को उठाया था. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की नींद उडी और ग्रामीणों को राहत मिलनी शुरू हो गई है.
ग्रामीणों ने सड़क को जाम किया
ग्रामीणों की लम्बी मांग के बाद सड़क विधानसभा चुनाव के दौरान बनाई गई तो गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने से कुछ ही दिनों में बिखर गई. बिखरी सड़क उड़ते धूल के गुब्बार से परेशान होकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क को जाम करते हुए प्रदर्शन करने लगे थे ग्रामीणो की आवाज को जी न्यूज ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए बुलंद किया था.
घटिया माल मेटेरियल का उपयोग
ग्रामीणों द्वारा ने बताया था कि लम्बे समय से सीसी सड़क बनी तो वही भी गुणवत्ता पूर्ण नही थी, घटिया माल मेटेरियल का उपयोग हुआ. जिसकी शिकायत भी पीडब्ल्यूडी विभाग में की गई लेकिन आज तक कोई समाधान नही हुआ है.
बड़े आन्दोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने सात दिन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सड़क को लेकर कोई एक्शन नहीं होगा तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा. जी न्यूज की ओर से इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित करने के बाद आज फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
जोधपुर की और खबरें....
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रेवतसिंह राजपुरोहित का पहलीबार अपने पैतृक शहर फलोदी पहुंचने पर बीच रास्ते गांव लोर्डियां और फिर जोधपुर चौराहा व पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत कर साफा पहनाकर बधाइयां दी.
रविवार को किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री रेंवत सिंह राजपुरोहित का फलोदी पहुंचने पर भाजपा युवा नेता सुनील व्यास के नेतृत्व में जोधपुर चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया.
इससे पूर्व बीच रास्ते गांव लोर्डियां मे पार्टी के जमीनी धरातल से जुडे जेपी जोशी के साथ गांव के युवाओं ने राजपुरोहित का भव्य स्वागत किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता सुनील व्यास व हितेश थानवी आईटी सेल सहसंयोजक फलोदी विधानसभा सहित कई कार्यकर्ताओं ने राजपुरोहित का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
महामंत्री रेवत सिंह राजपुरोहित ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुवे कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दिलाकर राजस्थान की 25 की 25 सीटें भाजपा के खाते मे लेजाकर देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता तैयार रहे.