Jodhpur News: जोधपुर में बीती रात्रि को एक कंटेनर ने स्कूटी को चपेट में ले लिया. स्कूटी पर सवार मां और बेटा-बेटी की मौत हो गई. हादसा शहर के करवड़ थाना क्षेत्र के मंडलनाथ चौराहे के पास हुआ. करवड़ थाना इंचार्ज अवधेश सांधू ने बताया- हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कंटेनर को कब्जे में लिया. कंटेनर मंडल नाथ चौराहे से जोधपुर की तरफ जा रहा था, अचानक उसने एक्टिवा सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया.


महिला सुशीला के साथ उसका 17 साल का बेटा दीपू और 15 साल की बेटी गुच्छू थी. तीनों की मौत हो गई. तीनों की बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है. कंटेनर को जब्त कर थाने लाया गया है. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के अनुसार सुशीला देवी बेटा-बेटी को लेकर दईजर से स्कूटी में पेट्रोल भरवाकर लौट रही थी. पेट्रोल पंप से निकलकर थोड़ा आगे पहुंचते ही हादसा हो गया. तीनों की बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया गया. आज दिन में ग्रामीणों ने दईजर चौराहे पर प्रदर्शन करने के साथ ही यातायात को जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली और पुलिस भी मौके पर पहुंची करीब एक से डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा. 


 

उसके बाद पुलिस ने समझाइस करके लोगों को वहां से हटाया. लोगों का कहना था कि इस तरीके से हादसा होने के बाद भी कंटेनर चालक अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ. जब तक कंटेनर चालक की गिरफ्तार नहीं होगी तब तक यहां से जाम नहीं हटाया जाएगा, लेकिन पुलिस ने समझाइस कर लोगों को वहां से हटाकर रास्ते को खुलवाया.