Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी की मार दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कई शहरों में तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं, जैसे कि गर्म कपड़े पहनना, गर्म पेय पदार्थों का सेवन करना और घरों में आग जलाकर गर्मी पाना.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है. माउंट आबू में तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिसका असर अन्य शहरों में भी देखने मिल रहा है. सुबह और शाम के समय में बिना ऊनी कपड़े पहने बाहर निकलना लगभग असंभव हो गया है. लोग दिन भर गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, कुछ लोग सुबह-शाम चाय की दुकानों के आगे अलाव तापते भी दिखाई दे रहे हैं.